UK: नसबंदी-गर्भनिरोधक गोलियों के बाद भी कई बार प्रेग्नेंट हुई महिला, डॉक्टर भी हैरान
Zee News
केट पहला बेटा होने के बाद से ही कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स ले रही थीं और इसके बावजूद वे प्रेग्नेंट होती रहीं गई. इतना ही नहीं उनके पति ने नसबंदी भी करवाई लेकिन ये उपाय भी बेकार गया.
नई दिल्ली: कई महिलाएं प्रेग्नेंट (Pregnant) न होने की समस्या को लेकर काफी परेशान रहती हैं लेकिन यूके (UK) की 39 वर्षीय केट हर्मन (Kate Harman) बार-बार प्रेग्नेंट होने से परेशान हैं. केट की प्रेग्नेंसी हैरान करने वाली है क्योंकि वे तमाम Precautions लेने के बाद भी प्रेग्नेंट हो जाती हैं.
यूके की केट हर्मन (Kate Harman) का दावा है कि बर्थ कंट्रोल पिल्स (Birth Control Pills) लेने के बावजूद वे 5 बच्चों की मां बनने के बाद तीन बार प्रेग्नेंट हो चुकी हैं. इतना ही नहीं एक बार केट के पति नसबंदी भी करा चुके हैं फिर भी वे प्रेग्नेंट हो गईं. केट हरमन का दावा है कि जुलाई 2015 में उनके पति ने नसबंदी कराई लेकिन ये उपाय भी केट की प्रेग्नेंसी रोकने में नाकाम रहा.