![UK: एक दूसरे के बिना जीना नहीं था, इसलिए कपल ने एक साथ दे दी जान](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/24/855864-image-2021-06-24t214635.146.jpg)
UK: एक दूसरे के बिना जीना नहीं था, इसलिए कपल ने एक साथ दे दी जान
Zee News
मानचेस्टर इवनिंग न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि वो अब साथ जी नहीं सकते थे, इसलिए उन्होंने साथ में दुनिया को अलविदा कह दिया है.
लंदन: ब्रिटेन में रहने वाले एक कपल ने ताउम्र साथ निभाने का वादा किया था. उन्होंने एक दूसरे का ताउम्र साथ निभाया भी. और जब लगा कि दोनों में से एक दुनिया से पहले चला जाएगा, तो दोनों ने साथ ही जान दे दी. उन्होंने बाकायदा नोट भी लिखा और खामोशी से दुनिया को अलविदा कह गए. पीटर वाइट(72) और उनकी पत्नी डायना (74) ग्रेटर मानचेस्टर के अल्ट्रिंचम इलाके में रहते थे. ९नवरी में उनका शव फ्लैट में पाया गया. दोनों की जान ड्रग के ओवरडोज से गई. मानचेस्टर इवनिंग न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि वो अब साथ जी नहीं सकते थे, इसलिए उन्होंने साथ में दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके परिवार ने कहा कि दोनों एक दूसरे के साथ के बगैर कहीं नहीं जाते थे. और दुनिया। से जाने की बारी आई, तब भी उन्होंने एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा.More Related News