
Ujjain में आज से लागू हुई शराबबंदी, अब काल भैरव मंदिर में कैसे चढ़ेगा प्रसाद?
AajTak
Ujjain काल भैरव मंदिर में वर्षों से भगवान को शराब का भोग लगाने की परंपरा रही है. इसके लिए मंदिर के बाहर शराब काउंटर संचालित होता था, जो हर ब्रांड की देशी-विदेशी शराब उपलब्ध कराता था. अब इसे पूरी तरह बंद कर दिया गया है.
मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में आज से शराबबंदी लागू हो गई है. राज्य सरकार की नई आबकारी नीति के तहत प्रदेश के 19 धार्मिक स्थानों पर शराब की बिक्री पर रोक लगाई गई है, जिसमें उज्जैन भी शामिल है. मंगलवार को उज्जैन नगर निगम क्षेत्र में एक भी शराब दुकान या बार नहीं खुला. इससे स्थानीय लोगों, खासकर शराब दुकानों के आसपास रहने वालों ने राहत की सांस ली और मुख्यमंत्री मोहन यादव व राज्य सरकार को धन्यवाद दिया.
नागरिकों का कहना है कि शराब दुकानों के कारण उनके मकानों की कीमतें कम हो गई थीं. रिश्तेदार उनके घर आने से कतराते थे और दुकानों के बाहर शराब पीने वालों की वजह से आए दिन विवाद होते थे.
एक स्थानीय निवासी ने कहा, "अब इन समस्याओं से मुक्ति मिल गई है. सरकार का यह बेहतरीन कदम है. हम इसके लिए महाकाल भगवान को प्रसाद चढ़ाएंगे." नीति के तहत उज्जैन में 17 शराब दुकानें और 11 बार बंद कर दिए गए हैं.
काल भैरव मंदिर के लिए विशेष नियम उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया, "नगर निगम सीमा में सभी शराब दुकानें 1 अप्रैल से बंद कर दी गई हैं. काल भैरव मंदिर के पास स्थित दो शराब काउंटर भी बंद कर दिए गए हैं. हालांकि, श्रद्धालु भगवान भैरव को शराब प्रसाद के रूप में चढ़ा सकेंगे.
इसके लिए कोई काउंटर नहीं होगा और शराब की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी. मंदिर समिति प्रसाद की व्यवस्था करेगी. वहीं, अगर कोई श्रद्धालु एक क्वार्टर शराब प्रसाद के तौर पर चढ़ाना चाहता है, तो इसमें कोई रोक नहीं है. लेकिन इसकी आड़ में ब्लैक मार्केटिंग या दुरुपयोग पाया गया तो सख्त कार्रवाई होगी."
कलेक्टर ने यह भी बताया कि नगर निगम क्षेत्र के होटलों और बारों के शराब लाइसेंस सरेंडर कर लिए गए हैं. अब वहां भी शराब बिक्री नहीं होगी.

OnePlus Nord 4 5G Price in India: वनप्लस ने हाल में ही Red Rush सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल के तहत कई स्मार्टफोन्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. ऐसा ही एक ऑफर OnePlus Nord 4 5G पर मिल रहा है, जो पिछले साल लॉन्च हुआ था. इस हैंडसेट में आपको 50MP + 8MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Hanuman Jayanti 2025: जब सूर्य को फल समझकर निगल गए थे हनुमान, पूरे ब्रह्मांड में मचा दिया था हाहाकार
Hanuman Jayanti 2025: पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी के बचपन से जुड़ी कई कथाएं भी हैं उनमें से एक है कि एक बार बचपन में हनुमान जी ने सूरज को आम यानी फल समझकर निगलने की कोशिश की थी. तब हनुमान की शक्तियों को देख देवलोक के देवता भी सहम गए थे.