
जूते सिलते दिखे ट्रंप-मस्क, AI वीडियो के जरिये चीन ने ऐसे उड़ाया अमेरिका का मजाक
AajTak
इस वक्त दुनिया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों से नाराज है. हर देश अपने-अपने तरीके से ट्रंप के टैरिफ वॉर का विरोध कर रहा है. इसी कड़ी में चीन भी है, जो ट्रंप की नीतियों से खफा होकर एक अलग तरह से विरोध जता रहा है.चीन के सोशल मीडिया यूजर्स ने अमेरिका का मजाक उड़ाने का नया तरीका अपनाया है. चीनी यूजर्स ने AI से बने मीम्स और वीडियो के जरिए अमेरिका और ट्रंप को निशाने पर लिया है.
इस वक्त दुनिया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों से नाराज है. हर देश अपने-अपने तरीके से ट्रंप के टैरिफ वॉर का विरोध कर रहा है. इसी कड़ी में चीन भी है, जो ट्रंप की नीतियों से खफा होकर एक अलग तरह से विरोध जता रहा है.
चीन के सोशल मीडिया यूजर्स ने अमेरिका का मजाक उड़ाने का नया तरीका अपनाया है. चीनी यूजर्स ने AI से बने मीम्स और वीडियो के जरिए अमेरिका और ट्रंप को निशाने पर लिया है.
ट्रंप और मस्क फैक्ट्री में काम करते नजर आए हांगकांग स्थित फीनिक्स टीवी के शेयर किए गए एक वायरल वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क को Nike के जूते बनाने वाली फैक्ट्री में काम करते दिखाया गया है. वहीं एक अन्य वीडियो में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को लाल टोपी और डेनिम पहने हुए iPhone असेंबल करते दिखाया गया है.
देखें वायरल वीडियो
चीनी सरकार और मीडिया भी शामिल ये वीडियो न सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, बल्कि इन्हें चीनी सरकारी मीडिया और अधिकारियों ने भी वायरल कर रहे हैं. चीन के विदेश मामलाों के प्रवक्ता माओ निंग ने X पर एक मीम पोस्ट किया जिसमें दावा किया गया कि ट्रंप की खुद की 'MAGA'कैप की कीमत टैरिफ की वजह से 50% तक बढ़ चुकी है.
चीनी दूतावास के प्रवक्ता लियू पेंग्यू ने भी एक मीम शेयर किया, जिसमें Rednote ऐप पर दिखाया गया कि MAGA टोपियों की कीमतें दोगुनी हो गई हैं.Make America Great Again.यह एक राजनीतिक नारा है जिसे डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव अभियान में प्रमुख रूप से इस्तेमाल किया था.

भारत की इन कार्रवाईयों के जवाब में पाकिस्तान ने भी वाघा बॉर्डर को बंद कर दिया है और शिमला समझौते को रद्द करने की घोषणा कर दी है. इसके अलावा पाकिस्तान ने भारतीय उड़ानों के लिए अपना एयरस्पेस भी बंद कर दिया है.इन हालातों के बीच पाकिस्तान की आम जनता में डर है कि कहीं भारत हमला न कर दे. साथ ही लोगों को यह भी डर सता रहा है कि पहले से ही चरमराई पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था अब और ज्यादा बिगड़ सकती है.