
पुरानी ट्रेन के डिब्बे को बनाया शानदार घर, सोफा-बेड समेत अंदर का नजारा देख लोग रह गए हैरान
AajTak
इंटरनेट पर एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुराने भारतीय रेलवे के डिब्बे को शानदार घर में बदलते हुए दिखाया गया है. सोशल मीडिया यूज़र अजीत सिंह (@ajeet.thakur._0735) ने इस ट्रांसफॉर्मेशन का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुराने भारतीय रेलवे के डिब्बे को शानदार घर में बदलते हुए दिखाया गया है. सोशल मीडिया यूज़र अजीत सिंह (@ajeet.thakur._0735) ने इस ट्रांसफॉर्मेशन का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक जर्जर ट्रेन कोच के अंदर घुसते ही सफाई से रखी गईं पानी की बड़ी-बड़ी बोतलें, गद्दे-बिस्तर से सजे बेड, कूलर, सोफा और यहां तक कि टेलीविजन भी नजर आता है. अजीत कैमरे के पीछे से कहते हैं कि सोफा-वोफा सब रखा है.
हालांकि ये साफ नहीं है कि ये वीडियो कहां का है और कब का है, लेकिन ऐसे कई वीडियो सामने आते रहते हैं, जहां खाली ट्रेन के डिब्बे में लोग रहने लगते हैं. हालांकि इस वीडियो में हैरानी की बात है इस ट्रेन की बोगी को पूरा-पूरा फुल फर्निश्ड है.
जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, अंदर की साज-सज्जा और सुविधाएं हैरान कर देती हैं.फुल फर्निश्ड बेड्स, पंखे, एसी, परदे, कालीन, वॉल हैंगर और अलमारी तक हर सुविधा मौजूद है. यह कोई अस्थायी इंतजाम नहीं, बल्कि एक फुल टाइम रहने लायक शानदार घर जैसा नजर आता है.
यह भी पढ़ें: लाइव शो के दौरान आया भूकंप, हिली जमीन... एंकर ने ऐसे संभाला खुद को, वायरल हुआ वीडियो!
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में कुछ भी हो सकता है... थाने गया चोर, बाइक चुराई और फरार, पुलिस देखती रह गई!

Ubon Breakfast Maker Review: ऑडियो और स्मार्टफोन एक्सेसरीज से आगे बढ़ते हुए Ubon ने होम अप्लायंस कैटेगरी में एंट्री कर ली है. इस कैटेगरी में कंपनी ने कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं, जिसमें से एक Ubon ब्रेकफास्ट मेकर है. ये डिवाइस थ्री-इन-वन फीचर के साथ आता है. ये अकेला डिवाइस अवन, ग्रिलर और कॉफी मेकर तीनों का काम करता है.

सैमसंग ने अपने अपकमिंग इवेंट First Look का टीजर जारी कर दिया है. इस इवेंट में कंपनी 2026 को लेकर अपने प्लान को अनवील करेगी. सैमसंग का ये इवेंट CES 2026 से दो दिन पहले हो रहा है, जिसमें ब्रांड अपने अपकमिंग प्रोडक्ट्स को टीज कर सकता है. इस इवेंट का एक टीजर भी कंपनी ने जारी कर दिया है. आइए जानते हैं इसमें क्या कुछ खास होगा.











