
1.80 करोड़ की कार को टैक्सी में चला रहा शख्स, कमाई सुन आप कहेंगे- Idea बुरा नहीं है!
AajTak
चीन में एक शख्स 1.80 करोड़ की अपनी कार को टैक्सी में चला रहा है. अब आप सोचेंगे कि आखिर ये इंसान क्यों कर रहा है और इससे क्या फायदा हो रहा है?
कभी आपने देखा है कि कोई शख्स 1.80 करोड़ रुपये की कार खरीदे और उसे टैक्सी में लगा दे. शायद नहीं. लेकिन, चीन में एक शख्स ने ऐसा ही किया. खास बात ये है कि आप जब इस शख्स का बिजनेस आइडिया सुनेंगे तो वाकई हैरान रह जाएंगे और आप भी कहेंगे- वैसे ये आइडिया बुरा नहीं है. दरअसल, चीन में एक शख्स ने पहले मर्सिटीज मेबैक एस-480 कार खरीदी और अब वे इससे मोटा पैसा कमा रहा है. अब इस शख्स की कहानी काफी वायरल हो रही है.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, ये शख्स अब अपनी कार से एक ट्रिप में करीब 58 हजार रुपये चार्ज कर लेता है. ये शख्स बीजिंग में रहता है और 'ओल्ड युआन ड्राइव्स ए मेबैक फॉर राइड-हेलिंग' नाम का एक सोशल मीडिया अकाउंट चलाता है. उनके अनोखे पेशे को काफी लोग पसंद करते हैं और अब उनके करीब 120,000 फॉलोअर्स हैं.
एक दिन की कमाई 46 हजार रुपये
युआन सरनेम वाला ये शख्स लग्जरी राइड-हेलिंग का बिजनेस कर रहा है. इस शख्स ने पिछले साल 1 नवंबर को 1.55 मिलियन युआन (लगभग 1.80 करोड़ रुपये) में मेबैक कार खरीदी थी और फिर टैक्सी का काम शुरू किया था. हाल ही में उसी शख्स ने बताया कि उसने अपना दिन सुबह 6:45 बजे शुरू किया और पूरे दिन की राइड पूरी करके 4,000 युआन (करीब 46,000 रुपये) कमाए.
वो कह रहे हैं, 'एक लग्जरी मेबैक राइड-हेलिंग कार चलाना न केवल मेरा काम है, बल्कि मेरी आजीविका भी है. अभी, मेबैक मॉडल को केवल बीजिंग और शंघाई में राइड-हेलिंग के लिए ही ऑर्डर किया जा सकता है. यह अनिश्चित है कि ये दूसरे शहरों में कब उपलब्ध होगा, इसलिए कृपया समझदारी से देखें.
EMI में खरीदी कार

Ubon Breakfast Maker Review: ऑडियो और स्मार्टफोन एक्सेसरीज से आगे बढ़ते हुए Ubon ने होम अप्लायंस कैटेगरी में एंट्री कर ली है. इस कैटेगरी में कंपनी ने कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं, जिसमें से एक Ubon ब्रेकफास्ट मेकर है. ये डिवाइस थ्री-इन-वन फीचर के साथ आता है. ये अकेला डिवाइस अवन, ग्रिलर और कॉफी मेकर तीनों का काम करता है.

सैमसंग ने अपने अपकमिंग इवेंट First Look का टीजर जारी कर दिया है. इस इवेंट में कंपनी 2026 को लेकर अपने प्लान को अनवील करेगी. सैमसंग का ये इवेंट CES 2026 से दो दिन पहले हो रहा है, जिसमें ब्रांड अपने अपकमिंग प्रोडक्ट्स को टीज कर सकता है. इस इवेंट का एक टीजर भी कंपनी ने जारी कर दिया है. आइए जानते हैं इसमें क्या कुछ खास होगा.











