
UP Board Result: 2018 में बहन टॉपर, अब महक को मिला पहला स्थान, पापा करते हैं मजदूरी
AajTak
UP Board Topper Result: उत्तर प्रदेश बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा में महक जायसवाल ने पहला स्थान हासिल किया है.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने 10वीं, 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस बार हाई स्कूल में 90.11 फीसदी बच्चों ने सफलता हासिल की है जबकि इंटरमीडिएट का पास प्रतिशत 81.15 फीसदी रहा है. इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रयागराज की महक जायसवाल ने पहला स्थान हासिल किया है. महक 97.20 फीसदी अंक के साथ पहले नंबर पर रही है.
प्रदेश में फर्स्ट रैंक हासिल करने वाली महक के पिता शिव प्रसाद जायसवाल पेशे से मजदूर हैं, जबकि उनकी मां कुसुम जायसवाल ग्रहणी है. महक जायसवाल अपने घर में दूसरे नंबर की बेटी है. खास बात ये है कि इससे पहले साल 2018 में उनकी बड़ी बहन आरुषि जायसवाल ने 2018 की बोर्ड परीक्षा में इंटर मीडिएट में प्रदेश में 4th रैंक हासिल की थी. साक्षी बच्चाराम यादव इंटरकॉलेज स्कूल की स्टूडेंट रही हैं. अब महक ने पहला स्थान हासिल कर परिवार का नाम रोशन किया है.
कैसी है मार्कशीट?
महक जायसवाल के हिंदी विषय में 95 अंक आए हैं. अंग्रेजी विषय में 95 अंक आए हैं. फिजिक्स विषय में महक के 69 अंक थ्योरी में और 30 प्रेक्टिकल में आए हैं यानी फिजिक्स में कुल 99 मार्क्स. कैमिस्ट्री में महक जयसवाल के प्रैक्टिकल में 30 अंक और थ्योरी में 69 मार्क्स आए हैं. इसके अलावा बायोलॉजी में महक के कुल 99 मार्क्स आए हैं. आप नीचे दी गई फोटो में मार्कशीट देख सकते हैं...
कौन बने टॉपर्स?

Ubon Breakfast Maker Review: ऑडियो और स्मार्टफोन एक्सेसरीज से आगे बढ़ते हुए Ubon ने होम अप्लायंस कैटेगरी में एंट्री कर ली है. इस कैटेगरी में कंपनी ने कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं, जिसमें से एक Ubon ब्रेकफास्ट मेकर है. ये डिवाइस थ्री-इन-वन फीचर के साथ आता है. ये अकेला डिवाइस अवन, ग्रिलर और कॉफी मेकर तीनों का काम करता है.

सैमसंग ने अपने अपकमिंग इवेंट First Look का टीजर जारी कर दिया है. इस इवेंट में कंपनी 2026 को लेकर अपने प्लान को अनवील करेगी. सैमसंग का ये इवेंट CES 2026 से दो दिन पहले हो रहा है, जिसमें ब्रांड अपने अपकमिंग प्रोडक्ट्स को टीज कर सकता है. इस इवेंट का एक टीजर भी कंपनी ने जारी कर दिया है. आइए जानते हैं इसमें क्या कुछ खास होगा.











