
EPFO ने बदल दिए ये दो नियम... मुश्किल काम हुआ आसान, फटाफट होगा अकाउंट ट्रांसफर!
AajTak
पीएफ कर्मचारियों को अक्सर अकाउंट ट्रांसफर को लेकर परेशानियों को सामना करना पड़ता था. किसी भी नई नौकरी ज्वाइन करने पर उन्हें ये काम करना होता था, लेकिन अब EPFO ने एक बड़े सुधार के तहत फॉर्म 13 सॉफ्टवेयर की कार्यक्षमता में सुधार किया है, जिससे फटाफटा अकाउंट ट्रांसफर हो जाएगा.
भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अकाउंट ट्रांसफर के नियम को सरल बना दिया है, जिसके बाद अब कर्मचारियों को पैसा निकालने या फिर अकाउंट ट्रांसफर कराने में किसी भी तरह की परेशान नहीं होगी और इससे 1.25 करोड़ से ज्यादा सदस्यों को लाभ मिलने की उम्मीद है.
दरअसल, पीएफ कर्मचारियों को अक्सर अकाउंट ट्रांसफर को लेकर परेशानियों को सामना करना पड़ता था. किसी भी नई नौकरी ज्वाइन करने पर उन्हें ये काम करना होता था, लेकिन अब EPFO ने एक बड़े सुधार के तहत फॉर्म 13 सॉफ्टवेयर की कार्यक्षमता में सुधार किया है.
EPFO ने ज्यादातर ट्रांसफर मामलों में नियोक्ता की मंजूरी की आवश्यकता को समाप्त कर दिया है. यह नियम जनवरी 2025 से प्रभावी माना जाएगा. कर्मचारियों द्वारा नौकरी बदलने पर PF ट्रांसफर काफी हद तक सरल हो गई है. यह अपडेट PF अकाउंट मैनेजमेंट को अधिक यूजर्स के लिए सरल बनाने के व्यापक प्रयास का हिस्सा है.
कितना आसान हो जाएगा ये प्रॉसेस? एक बार सोर्स ऑफिस द्वारा ट्रांसफर क्लेम को मंजूरी मिलने के बाद, पीएफ अकाउंट अब डेस्टिनेशन ऑफिस में कर्मचारी के अकाउंट में ऑटोमैटिक से जमा हो जाएगी. इस बदलाव से पीएफ ट्रांसफर में लगने वाले समय में भारी कमी आने की उम्मीद है. इस प्रॉसेस को सरल बनाने के साथ-साथ संशोधित सॉफ्टवेयर टैक्स योग्य और गैर टैक्स योग्य पीएफ की भी जानकारी देती है. यह TDS के सटीक कैलकुलेशन में सहायता करती है.
प्रोसेसिंग टाइम होगा कम पहले, पीएफ बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए सोर्स और डेस्टिनेशन ईपीएफओ ऑफिस के बीच समन्वय की आवश्यकता होती थी, जिससे अक्सर काफी देरी होती थी. नए सिस्टम के तहत, एक बार सोर्स ऑफिस द्वारा ट्रांसफर क्लेम को मंजूरी मिलने के बाद, सदस्य का पुराना पीएफ खाता ऑटोमैटिक से डेस्टिनेशन ऑफिस में नए खाते में विलय हो जाएगा, जिससे प्रोसेसिंग टाइम कम हो जाएगा और दक्षता में सुधार होगा.
टैक्स योग्य PF की भी देगा जानकारी नया सिस्टम अब पीएफ बचत के टैक्स योग्य और नॉन-टैक्स योग्य को अलग करती है. यह विभाजन ब्याज इनकम पर सटीक टीडीएस कटौती सुनिश्चित करने में मदद करेगा, जो सदस्यों के लिए लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान करेगा. EPFO का अनुमान है कि संशोधित प्रक्रियया से हर साल करीब 90 हजार करोड़ रुपये का फंड ट्रांसफर संभव हो सकेगा.

Aaj 24 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 24 दिसंबर 2025, दिन- बुधवार, पौष मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि दोपहर 13.11 बजे तक फिर पंचमी तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र, चंद्रमा- मकर राशि में रात 19.46 बजे तक फिर कुंभ में, सूर्य- धनु राशि में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.04 बजे से दोपहर 14.45 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.21 बजे से दोपहर 13.38 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

मिथुन राशि वालों के लिए साल 2026 स्वास्थ्य, धन, करियर और रिश्तों के लिए महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आएगा. इस साल स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव संभव है इसलिए तनाव को कम रखना और नियमित दवा एवं व्यायाम करना आवश्यक होगा. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी और संपत्ति के लाभ भी मिल सकते हैं. रिश्तों में मध्यम फल मिलेगा, क्रोध तथा जिद पर नियंत्रण जरूरी है. विवाह की संभावना भी साल के अंत में सकारात्मक रहेगी. इस वर्ष अनेक बड़े परिवर्तन होंगे, इसलिए तैयार रहना जरूरी है. भगवान शिव और माता लक्ष्मी की उपासना से आपके वर्ष को शुभ बनाने में मदद मिलेगी.

Sim Binding को लेकर इस समय देशभर में कई तरह के डिबेट हो चल रहे हैं. सरकार सिम बाइंडिंग से फ्रॉड रोकना चाहती है, लेकिन एक्सपर्ट्स कुछ और राय रखते हैं. सिम बाइंडिंग क्या है और क्या इसके फायदे नुकसान हैं, इस वीडियो में जानेंगे. बैंकिंग ऐप्स पहले से ही सिम बाइंडिग यूज करते हैं, लेकिन क्या ये WhatsApp और इस जैसे दूसरे इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के लिए प्रैक्टिकल होगा?










