
फ्लाइट में अपनी जगह पर नहीं बैठ रहा था यात्री, एयर होस्टेस ने सीट से बांध दिया
AajTak
रयानएयर एयरलाइन की फ्लाइट में एयरहोस्टेस और अन्य क्रूमेंबर ने एक पैसेंजर को उसकी सीट से बांध दिया. क्योंकि वह अपनी सीट पर नहीं बैठ रहा था और शराब पीने के बाद लगातार हंगामा कर रहा था.
मैनचेस्टर से रोड्स जा रही रयानएयर की फ्लाइट में एक पैसेंजर एयर होस्टेस और केबिन क्रू पर चिल्लाने लगा. क्योंकि एयरलाइन कर्मियों ने उसके पास से शराब की दो बोतलें जब्त कर लीं तथा उसे शराब परोसने से मना कर दिया. इसके बाद लैंडिंग के दौरान उसने बैठने से इनकार कर दिया.
हंगामा कर रहे यात्री ने जब अपनी सीट पर बैठने से इंकार कर दिया तो पायलट को उतरने की प्रक्रिया रोकनी पड़ी और चक्कर लगाना पड़ा . तब एयर होस्टेस और अन्य केबिन क्रू को उस पैसेंजर को जबरन सीट से बांध दिया. तब जाकर विमान की लैंडिंग हो सकी. विमान के उतरते ही रोड्स पुलिस को बुलाया गया, ताकि उस व्यक्ति को विमान से उतार लिया जाए.
विमान लैंडिग में हो रही थी समस्या इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें स्टाफ और अन्य यात्री उस व्यक्ति के चारों ओर इकट्ठे हुए दिखाई दे रहे हैं और एक क्रू मेंबर उस पर चिल्ला रहा है- अब बैठ जाओ. विमान स्टाफ ने इंटरकॉम पर चेतावनी दी थी कि उड़ान से पहले ड्यूटी फ्री से खरीदी गई शराब पीते हुए पकड़े गए किसी भी व्यक्ति को लैंडिंग के बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
प्लेन के पिछले हिस्से में कर रहा था हंगामा न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, फ्लाइट में मौजूद एक महिला यात्री ने बताया कि केबिन क्रू मेरे और मेरे साथी के पास आए और पूछा कि क्या हम एक साथ यात्रा कर रहे हैं और क्या हम अलग हो सकते हैं, क्योंकि एक छोटी लड़की को अपने पिता के साथ विमान के सामने वाले हिस्से में आना था, क्योंकि पिछले हिस्से में एक आदमी व्यवधान पैदा कर रहा था.
क्रूमेंबर ने यात्री को सीट से बांधा तभी मुझे पता चला कि विमान के पिछले हिस्से में एक आदमी काफी उपद्रव कर रहा था. चालक दल के लोग दो अतिरिक्त सीटबेल्ट के सहारे उसे सीट पर बांधने की कोशिश कर रहे थे. वह फिर भी सीट से उठने की कोशिश कर रहा था. कर्मचारी उस पर चिल्ला रहे थे, उसे बैठने के लिए कह रहे थे और वह बार-बार कर्मचारियों के सामने खड़ा हो जा रहा था.

Realme 14T 5G Price in India: रियलमी ने बजट रेंज में अपना नया स्मार्टफोन Realme 14T लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. इसमें आपको 50MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है. स्मार्टफोन दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. आइए जानते हैं डिटेल्स.