
Realme 14T 5G लॉन्च, मिलती है 6000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा, इतने रुपये है कीमत
AajTak
Realme 14T 5G Price in India: रियलमी ने बजट रेंज में अपना नया स्मार्टफोन Realme 14T लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. इसमें आपको 50MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है. स्मार्टफोन दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. आइए जानते हैं डिटेल्स.
रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन Realme 14T को लॉन्च कर दिया है. कंपनी की T-सीरीज में ये पहला डिवाइस है. स्मार्टफोन में दमदार फीचर्स मिलते हैं. रियलमी का ये फोन 6000mAh की बैटरी, 45W की चार्जिंग और 50MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है.
स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर, 8GB RAM और 256GB तक के स्टोरेज ऑप्शन में आता है. इसमें AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. हैंडसेट IP66 + IP668 + IP69 रेटिंग के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरे फीचर्स.
Realme 14T 5G को कंपनी ने दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है. वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. हैंडसेट लाइटनिंग पर्पल, ऑब्सीडियन ब्लैक और सर्फ ग्रीन कलर में आता है. स्मार्टफोन को आप Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. हैंडसेट पर 1000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: Realme Narzo 80 Pro और Narzo 80x की सेल शुरू, Amazon पर इतने हजार का मिलेगा डिस्काउंट
Realme 14T 5G में 6.67-inch का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000 Nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज का विकल्प मिलता है.
स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से एक्सपैंड किया जा सकता है. स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड Realme UI पर काम करता है. इसमें 50MP का AI डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. सेकेंडरी सेंसर 2MP का मोनोक्रोम लेंस है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है.

Ubon Breakfast Maker Review: ऑडियो और स्मार्टफोन एक्सेसरीज से आगे बढ़ते हुए Ubon ने होम अप्लायंस कैटेगरी में एंट्री कर ली है. इस कैटेगरी में कंपनी ने कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं, जिसमें से एक Ubon ब्रेकफास्ट मेकर है. ये डिवाइस थ्री-इन-वन फीचर के साथ आता है. ये अकेला डिवाइस अवन, ग्रिलर और कॉफी मेकर तीनों का काम करता है.

सैमसंग ने अपने अपकमिंग इवेंट First Look का टीजर जारी कर दिया है. इस इवेंट में कंपनी 2026 को लेकर अपने प्लान को अनवील करेगी. सैमसंग का ये इवेंट CES 2026 से दो दिन पहले हो रहा है, जिसमें ब्रांड अपने अपकमिंग प्रोडक्ट्स को टीज कर सकता है. इस इवेंट का एक टीजर भी कंपनी ने जारी कर दिया है. आइए जानते हैं इसमें क्या कुछ खास होगा.











