
बोल्ड-ब्लैक लुक... स्मार्ट फीचर्स! लॉन्च हुआ Tata Curvv का डार्क एडिशन, कीमत है इतनी
AajTak
Tata Curvv Dark Edition: टाटा मोटर्स ने अपने कूपे-स्टाइल एसयूवी कर्व का नया डार्क एडिशन लॉन्च किया है. जो कर्व के टॉप अकम्पलिस्ड (Accomplished) वेरिएंट में ही बिक्री के लिए उपलब्ध है. वेरिएंट के आधार पर ये रेगुलर मॉडल के मुकाबले तकरीबन 32,000 रुपये तक महंगी है.
Tata Curvv Dark Edition: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने मशहूर एसयूवी Tata Curvv का डार्क एडिशन लॉन्च किया है. सफारी, नेक्सन और हैरियर के तर्ज पर डार्क एडिशन पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए इस एसयूवी की कीमत 16.49 लाख रुपये से लेकर 19.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. ये एसयूवी टाटा कर्व के टॉप अकम्पलिस्ड (Accomplished) वेरिएंट में ही बिक्री के लिए उपलब्ध है.
कंपनी ने कर्व डार्क एडिशन को उस वक्त लॉन्च किया है जब ये कार चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) की ऑफिशियल कार पार्टनर है. ये डार्क एडिशन पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में आती है. इसमें 1.2 लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 125 बीएचपी की पावर और 225 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है.
इसके अलावा ये कार 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ भी आती है जो 118 बीएचपी की पावर और 260 न्यूटन मीटर (Nm) का टॉर्क जेनरेट करता है. इन इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है.
Curvv Dark Edition: वेरिएंट और कीमत
क्या है नया: एक्स्टीरियर
नया डार्क एडिशन रेगुलर मॉडल के मुकाबले ज्यादा बोल्ड लुक में पेश किया गया है. डार्क एडिशन के नए कार्बन ब्लैक पेंट के अलावा, बंपर, ग्रिल और 18-इंच एलॉय व्हील्स को ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है. टाटा कर्व में आगे और पीछे पूरी चौड़ाई वाली एलईडी लाइट बार, व्हील आर्च और दरवाजों के निचले हिस्से के चारों ओर क्लैडिंग और पीछे के बंपर पर सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट मिलती है.

Realme 14T 5G Price in India: रियलमी ने बजट रेंज में अपना नया स्मार्टफोन Realme 14T लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. इसमें आपको 50MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है. स्मार्टफोन दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. आइए जानते हैं डिटेल्स.