
सिर्फ 1 मिनट पहले निकली ऑफिस से, कंपनी ने नौकरी से निकाला, जानिए कोर्ट ने क्या कहा
AajTak
चीन की ग्वांगझोउ सिटी में काम करने वाली वांग नाम की महिला को सिर्फ 1 मिनट पहले ऑफिस छोड़ने के आरोप में नौकरी से निकाल दिया गया था. इस महिला ने मंथ में सिर्फ 6 बार ऐसा किया
ऑफिस कल्चर में देर-सबेर के किस्से आपने खूब सुने होंगे. भारत में तो ऐसी बातें आम हैं, लेकिन चीन से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया.
चीन की ग्वांगझोउ सिटी में काम करने वाली वांग नाम की महिला को सिर्फ 1 मिनट पहले ऑफिस छोड़ने के आरोप में नौकरी से निकाल दिया गया था. इस महिला ने मंथ में सिर्फ 6 बार ऐसा किया, लेकिन अब कोर्ट ने कंपनी के इस फैसले को 'ग़ैरक़ानूनी' करार दिया है.
तीन साल से कर रही थीं काम वांग तीन साल से कंपनी में काम कर रही थीं और उनका परफॉर्मेंस भी बेहतरीन बताया गया, लेकिन कंपनी ने अचानक ऑफिस की निगरानी फुटेज के आधार पर उन्हें बर्खास्त कर दिया कि वो हर बार तय समय से एक मिनट पहले चली जाती थीं.
यह भी पढ़ें: चीन की सड़कों पर उतरा 'रोबोट पुलिसवाला', इंसानों जैसी चाल-ढाल और AI का दिमाग
कोर्ट का क्या कहना है? लोकल कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि महज 1 मिनट पहले ऑफिस छोड़ना को जल्दी निकलना नहीं माना जा सकता. कंपनी ने न तो कोई वार्निंग दी और न ही उनके व्यवहार को सुधारने की कोशिश की. इसलिए यह बर्खास्तगी नाजायज है. कोर्ट ने कंपनी को निर्देश दिया कि वांग को उचित मुआवजा दिया जाए, हालांकि राशि का खुलासा नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें: इतनी साफ हैं Dubai की सड़कें? सफेद मोजे पहनकर किया टेस्ट, नतीजा हैरान कर देगा!

भारत की इन कार्रवाईयों के जवाब में पाकिस्तान ने भी वाघा बॉर्डर को बंद कर दिया है और शिमला समझौते को रद्द करने की घोषणा कर दी है. इसके अलावा पाकिस्तान ने भारतीय उड़ानों के लिए अपना एयरस्पेस भी बंद कर दिया है.इन हालातों के बीच पाकिस्तान की आम जनता में डर है कि कहीं भारत हमला न कर दे. साथ ही लोगों को यह भी डर सता रहा है कि पहले से ही चरमराई पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था अब और ज्यादा बिगड़ सकती है.