
क्या हो जब पार्ले-जी गर्ल पैकेट से निकलकर सामने आ जाए? AI ने किया कमाल, देखें वीडियो!
AajTak
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पार्ले-जी बिस्किट की प्यारी सी बच्ची और निरमा पाउडर की हंसती-खेलती लड़की को इंसान के रूप में दिखाया गया है और वो भी AI की मदद से!
क्या आपको पार्ले जी को वह गर्ल याद है. बचपन से लेकर आजतक जिसने भी पार्ली जी के लोगो में ये तस्वीर देखी उसके जहन में कभी ना कभी ये सवाल जरूर आया होगा कि ये लड़की हकीकत में सामने आए तो कैसे होगी. ठीक वैसे ही दिलचस्पी निरमा गर्ल या अमुल ब्रांड गर्ल्स के लिए भी होगी. जाहिर एक वक्त तक ये कल्पना और असंभव सा ही लग सकता है और ये किसी चमत्कार से कम नहीं था, लेकिन साइंस के जरिये ये मुमकिन है. AI ने ऐसा करके दिखाया है.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पार्ले-जी बिस्किट की प्यारी सी बच्ची और निरमा पाउडर की हंसती-खेलती लड़की को इंसान के रूप में दिखाया गया है और वो भी AI की मदद से!
यह भी पढ़ें: कैसी है पाकिस्तान की मेट्रो? Delhi Metro से कितनी अलग, इंफ्लूएंसर ने बताया पूरा हाल
इस शानदार वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर शाहिद एसके (@sahixd) ने तैयार किया है, जो एक जाने-माने AI डिजाइनर हैं. शाहिद अक्सर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से ऐसे फोटोज और वीडियोज बनाते हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं.
देखें वायरल वीडियो
इंस्टाग्राम पर AI आर्टिस्ट sahixd ने एक दिन पहले एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि मैंने सोचा कि क्यों न AI की मदद से भारत और दुनिया के कुछ आइकॉनिक ब्रांड्स के मैस्कॉट्स को हाइपर-रियलिस्टिक अंदाज में रिइमैजिन किया जाए.

भारत की इन कार्रवाईयों के जवाब में पाकिस्तान ने भी वाघा बॉर्डर को बंद कर दिया है और शिमला समझौते को रद्द करने की घोषणा कर दी है. इसके अलावा पाकिस्तान ने भारतीय उड़ानों के लिए अपना एयरस्पेस भी बंद कर दिया है.इन हालातों के बीच पाकिस्तान की आम जनता में डर है कि कहीं भारत हमला न कर दे. साथ ही लोगों को यह भी डर सता रहा है कि पहले से ही चरमराई पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था अब और ज्यादा बिगड़ सकती है.