Tulsi Vivah 2024 Date: तुलसी विवाह कल, नोट कर लें पूजन विधि और शुभ मुहूर्त
AajTak
Tulsi Vivah 2024 Date: देवउठनी एकादशी के दिन जब भगवान विष्णु योग निद्रा से जागते हैं तो सबसे पहले उनका विवाह तुलसी से कराया जाता है. तुलसी का विवाह भगवान विष्णु के शालीग्राम स्वरूप से कराया जाता है.
Tulsi Vivah 2024 Date: तुलसी विवाह हिन्दू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है जो कार्तिक माह में मनाया जाता है. यह भगवान विष्णु और तुलसी के विवाह का प्रतीकात्मक उत्सव है. इसे सामान्यतः देवउठनी एकादशी के दिन मनाया जाता है, जो दिवाली के बाद आती है. कई बार ग्रह-नक्षत्रों में सही तालमेल न होने की वजह से तुलसी विवाह देवउठनी के अगले दिन भी मनाया जाता है. इस बार भी ऐसा ही है. इस बार देवउठनी एकादशी 12 नवंबर को है. जबकि तुलसी विवाह 13 नवंबर को कराया जाएगा.
तुलसी विवाह का महत्व शास्त्रों के अनुसार, देवउठनी एकादशी के दिन जब भगवान विष्णु योग निद्रा से जागते हैं तो सबसे पहले उनका विवाह तुलसी से कराया जाता है. तुलसी का विवाह भगवान विष्णु के शालीग्राम स्वरूप से कराया जाता है. यह तिथि परम शुभकारी मानी गई है. इसलिए इसे महा मुहूर्त भी कहा जाता है. तुलसी विवाह कई मायनों में फलदायी होता है. ऐसी मान्यता है कि तुलसी विवाह के दिन तुलसी और शालिग्राम की पूजा कराने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.
तुलसी विवाह का शुभ मुहूर्त इस साल 13 नवंबर को तुलसी विवाह का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 29 मिनट से लेकर शाम 7 बजकर 53 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त रहेगा. तुलसी-शालीग्राम विवाह भी इसी अबूझ मुहूर्त में कराना उत्तम होगा
तुलसी विवाह की पूजा विधि तुलसी विवाह के दिन पूजन स्थल को साफ-सुथरा कर फूल से अच्छे से सजाएं. तुलसी के गमले में गन्ने का मंडप जरूर बनाएं. तुलसी माता का सोलह श्रृंगार कर चुनरी ओढ़ाएं. तुलसी विवाह करने के लिए सबसे पहले चौकी बिछाएं. उस पर तुलसी का पौधा और शालिग्राम को स्थापित करें. बगल में ही एक कलश में पानी भरकर रखें. तुलसी और शालिग्राम पर गंगाजल छिड़कें. फिर घी का दीया जलाएं दोनों को रोली व चंदन का टीका लगाएं.
इसके बाद शालिग्राम को हाथ में लेकर तुलसी की परिक्रमा करें. फिर तुलसी को शालिग्राम की बाईं और रखकर आरती करें. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी विवाह के दिन माता तुलसी और भगवान शालिग्राम की पूजा कराने से वैवाहिक जीवन की सारी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं. घर में सुख-समृद्धि आती है.
Just Corseca ने लॉन्च की प्रीमियम स्मार्टवॉच और दूसरे प्रोडक्ट्स, मिलते हैं दमदार फीचर्स, जानिए कीमत
टेक एक्सेसरीज और ऑडियो ब्रांड Just Corseca ने भारतीय बाजार में चार नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है. कंपनी ने साउंडबार, पावर बैंक और दो स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है. कंपनी ने प्रीमियम सेगमेंट में अपनी स्मार्टवॉच लॉन्च की है, जो AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है. वहीं साउंडबार में आपको 40W का साउंड आउटपुट मिलता है. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.
एबीवीपी ने भर्ती परीक्षाओं में नए बदलावों को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की निंदा की है. छात्र संगठन का कहना है कि आयोग को यूपी पीसीएस और आरओ/एआरओ के अभ्यर्थियों की चिंताओं को सुनना चाहिए. परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था, नॉर्मलाइजेशन, परीक्षाओं के दो पाली में कराने जैसे संबंधी विषयों पर अभ्यर्थियों से बातचीत करे, ताकि अभ्यर्थी बिना किसी आशंका और संदेह के परीक्षा की तैयारी कर सकें.
वन डे वन शिफ्ट परीक्षा और नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया की मांग को लेकर प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (UPPSC ) के दफ्तर के बाहर छात्रों का प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन भी जारी है. 3 दिन बाद भी छात्रों की तादाद और उनका आक्रोश बरकरार है. छात्रों की मांग है कि एक ही दिन में एक ही पाली में परीक्षा करवाई जाए. देखें मौके पर क्या है माहौल.