अपनी ही चाल में फंसा चीन... 30 साल का सबसे बड़ा संकट, ट्रंप के आने से और मामला बिगड़ा!
AajTak
अब अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी चीन को बेहद भारी पड़ने वाली है. अपने चुनावी भाषणों में ट्रंप ने चीनी माल पर 60 फीसदी तक इम्पोर्ट ड्यूटी लगाने की बात कही थी.
चीन ने अपनी अर्थव्यवस्था (China Economy) को पटरी पर लाने के लिए हाल ही में अरबों डॉलर के पैकेज का ऐलान किया था. लेकिन शुरुआत संकेतों के मुताबिक इसका कोई खास असर होता नहीं दिखाई दे रहा है. बीते 3 दशकों में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब विदेशी निवेशक चीन से अपने पैसे निकाल रहे हैं.
आंकड़ों के मुताबिक इस साल तीसरी तिमाही में फॉरेन इंवेस्टर्स ने चीन से 8.1 अरब डॉलर की भारी भरकम रकम निकाली है. इस तरह विदेशी निवेशकों ने इस साल चीन से 12.8 अरब डॉलर के फंड्स की निकासी की है.
चीन की इकोनॉमी में सुधार नहीं
ये 1998 के बाद विदेशी निवेशकों की तरफ से निकाली गई अबतक की सबसे ज्यादा रकम है. अनुमान जताया जा रहा है कि अगर हालात में बदलाव नहीं हुए तो चीन से 1990 के बाद पहली बार FDI का सालाना नेट आउटफ्लो देखने को मिल सकता है.
दरअसल, चीन की अर्थव्यवस्था 2008 के वित्तीय संकट के बाद सबसे बड़ी मंदी का सामना कर रही है. अब अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी चीन को बेहद भारी पड़ने वाली है. अपने चुनावी भाषणों में ट्रंप ने चीनी माल पर 60 फीसदी तक इम्पोर्ट ड्यूटी लगाने की बात कही थी.
ट्रंप की वापसी से चीन की बढ़ी टेंशन
Just Corseca ने लॉन्च की प्रीमियम स्मार्टवॉच और दूसरे प्रोडक्ट्स, मिलते हैं दमदार फीचर्स, जानिए कीमत
टेक एक्सेसरीज और ऑडियो ब्रांड Just Corseca ने भारतीय बाजार में चार नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है. कंपनी ने साउंडबार, पावर बैंक और दो स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है. कंपनी ने प्रीमियम सेगमेंट में अपनी स्मार्टवॉच लॉन्च की है, जो AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है. वहीं साउंडबार में आपको 40W का साउंड आउटपुट मिलता है. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.
एबीवीपी ने भर्ती परीक्षाओं में नए बदलावों को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की निंदा की है. छात्र संगठन का कहना है कि आयोग को यूपी पीसीएस और आरओ/एआरओ के अभ्यर्थियों की चिंताओं को सुनना चाहिए. परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था, नॉर्मलाइजेशन, परीक्षाओं के दो पाली में कराने जैसे संबंधी विषयों पर अभ्यर्थियों से बातचीत करे, ताकि अभ्यर्थी बिना किसी आशंका और संदेह के परीक्षा की तैयारी कर सकें.