UPPSC दफ्तर के बाहर तीसरे दिन भी प्रदर्शन, छात्रों में आक्रोश बरकरार, देखें ग्राउंड रिपोर्ट
AajTak
वन डे वन शिफ्ट परीक्षा और नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया की मांग को लेकर प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (UPPSC ) के दफ्तर के बाहर छात्रों का प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन भी जारी है. 3 दिन बाद भी छात्रों की तादाद और उनका आक्रोश बरकरार है. छात्रों की मांग है कि एक ही दिन में एक ही पाली में परीक्षा करवाई जाए. देखें मौके पर क्या है माहौल.
Just Corseca ने लॉन्च की प्रीमियम स्मार्टवॉच और दूसरे प्रोडक्ट्स, मिलते हैं दमदार फीचर्स, जानिए कीमत
टेक एक्सेसरीज और ऑडियो ब्रांड Just Corseca ने भारतीय बाजार में चार नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है. कंपनी ने साउंडबार, पावर बैंक और दो स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है. कंपनी ने प्रीमियम सेगमेंट में अपनी स्मार्टवॉच लॉन्च की है, जो AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है. वहीं साउंडबार में आपको 40W का साउंड आउटपुट मिलता है. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.
एबीवीपी ने भर्ती परीक्षाओं में नए बदलावों को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की निंदा की है. छात्र संगठन का कहना है कि आयोग को यूपी पीसीएस और आरओ/एआरओ के अभ्यर्थियों की चिंताओं को सुनना चाहिए. परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था, नॉर्मलाइजेशन, परीक्षाओं के दो पाली में कराने जैसे संबंधी विषयों पर अभ्यर्थियों से बातचीत करे, ताकि अभ्यर्थी बिना किसी आशंका और संदेह के परीक्षा की तैयारी कर सकें.