Truecaller में आया ये शानदार फीचर, एक साथ कर सकेंगे 8 लोगों को कॉल
Zee News
Truecaller बीते कुछ समय से लगातार नए फीचर पर काम कर रहा है. इन फीचर की मदद से वह यूजर्स के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में Truecaller के यूजर्स को कई नए फायदे मिलेंगे.
नई दिल्ली: Truecaller बीते कुछ समय से लगातार नए फीचर पर काम कर रहा है. इन फीचर की मदद से वह यूजर्स के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में Truecaller के यूजर्स को कई नए फायदे मिलेंगे. जिसमें ग्रुप कॉलिंग (Group Calling) का फीचर शामिल है. शानदार है ग्रुप कॉलिंग का फीचर यूजर्स को Truecaller में ग्रुप वॉयस कॉलिंग (Group Voice Calling) में एक साथ 8 लोगों को क्रॉसस बॉर्डर वॉयस कॉल करने की सुविधा मिलेगी. साथ ही स्मार्ट SMS स्पैम को फिल्टर करने, यूजफुल इंफॉर्मेंशन को कैटेगराइज करने और पेमेंट की याद दिलाने के लिए इंटीग्रेटेड एल्गोरिदम जैसी सुविधा इस्तेमाल करने को मिलेगी. साथ ही यूजर्स को नया इनबॉक्स क्लीनर फीचर मिलेगा, जिसमें से अनयूज्ड मैसेज को हटाकर अपने फोन पर स्पेस क्रिएट कर सकते हैं.