
Thomson ने लॉन्च किए कूलर और Smart TV, 6,799 रुपये से शुरू है कीमत, जानिए डिटेल्स
AajTak
Thomson QLED TV Price: थॉमसन ने अपने स्मार्ट टीवी और एयर कूलर की नई रेंज को लॉन्च कर दिया है. ब्रांड ने 24-inch स्क्रीन साइज वाला स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है, जो 7 हजार रुपये से कम कीमत पर आता है. ये ऑप्शन उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो छोटे मगर दमदार प्रोडक्ट्स चाहते हैं. आइए जानते हैं कंपनी की नई टीवी सीरीज और कूलर की कीमतें.
Thomson ने भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्ट टीवी को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने QLED Linux TV लॉन्च किया है, जो आकर्षक कीमत पर आते हैं. ब्रांड ने नए टीवी के साथ ही एयर कूलर भी लॉन्च किए हैं, जो अलग-अलग कैपेसिटी में आते हैं. वहीं टीवी की बात करें, तो ये लाइन-अप 24-inch स्क्रीन साइज से शुरू होता है.
कंपनी का कहना है कि उन्होंने दुनिया का पहला 24-inch स्क्रीन साइज वाला स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है. ये टीवी स्लीक डिजाइन, VA डिस्प्ले पैनल और 36W साउंड आउटपुट के साथ आता है. इस पर आपको पॉपुलर OTT ऐप्स का एक्सेस भी मिलेगा. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
ब्रांड के स्मार्ट टीवी की शुरुआत 6,799 रुपये से होती है. इस कीमत पर आपको 24-inch स्क्रीन साइज मिलता है. वहीं 32-inch स्क्रीन साइज वाले वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है. जबकि 40-inch स्क्रीन वाले Linux TV की कीमत 12,999 रुपये है. वहीं Thomson Air Cooler की कीमत 5699 रुपये से शुरू होती है और 8,999 रुपये तक जाती है.
यह भी पढ़ें: Flipkart पर बंपर ऑफर, सस्ते में खरीद सकते हैं Smart TV
Thomson की लेटेस्ट टीवी सीरीज में 24-inch, 32-inch और 40-inch स्क्रीन साइज का ऑप्शन मिलता है. कंपनी ने बताया है कि इन सभी मॉडल्स में VA पैनल मिलता है, जो 1.1 अरब तक कलर सपोर्ट के साथ आता है. ये सभी टीवी Linux Coolita 3.0 OS पर काम करते हैं.
इसमें आपको कई ऐप्स और गेम्स प्री-इंस्टॉल्ड मिलेंगे. Thomson QLED TV सीरीज JioHotstar, YouTube, Prime Video, Sony Liv और दूसरे ऐप्स को सपोर्ट करती है. इसमें आपको लाइव चैनल्स, नेटवर्क फ्री स्क्रीन मिररिंग, वॉयस सर्च सपोर्ट और Wi-Fi के साथ Miracast सपोर्ट मिलता है.

OnePlus Nord 4 5G Price in India: वनप्लस ने हाल में ही Red Rush सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल के तहत कई स्मार्टफोन्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. ऐसा ही एक ऑफर OnePlus Nord 4 5G पर मिल रहा है, जो पिछले साल लॉन्च हुआ था. इस हैंडसेट में आपको 50MP + 8MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Hanuman Jayanti 2025: जब सूर्य को फल समझकर निगल गए थे हनुमान, पूरे ब्रह्मांड में मचा दिया था हाहाकार
Hanuman Jayanti 2025: पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी के बचपन से जुड़ी कई कथाएं भी हैं उनमें से एक है कि एक बार बचपन में हनुमान जी ने सूरज को आम यानी फल समझकर निगलने की कोशिश की थी. तब हनुमान की शक्तियों को देख देवलोक के देवता भी सहम गए थे.