
Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट में रचा जाएगा इतिहास... 2 दिन में 4 खिलाड़ी पूरा करेंगे स्पेशल शतक, इस भारतीय का भी नाम शामिल
AajTak
टेस्ट क्रिकेट के लिए 7 और 8 मार्च का दिन काफी खास होने वाला है. चार दिग्गज खिलाड़ी अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं. दो दिन में चार खिलाड़ियों का सौवां टेस्ट खेलना टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक अभूतपूर्व घटना होगी.
Ravichandran Ashwin, Jonny Bairstow, Tim Southee And Kane Williamson: टेस्ट क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर पहुंचने वाला है क्योंकि इस हफ्ते दो बेहतरीन मुकाबले शुरू हो रहे हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां एवं आखिरी टेस्ट मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाना है. जबकि ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 8 मार्च से क्राइस्टचर्च में होना है.
इन दोनों टेस्ट मैचों का खासा महत्व भी है क्योंकि रविंचंद्रन अश्विन, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन और टिम साउदी जैसे दिग्गज खिलाड़ी अपने टेस्ट करियर का सौवां मैच खेलने उतरेंगे. अश्विन और बेयरस्टो धर्मशाला टेस्ट मैच में इस माइलस्टोन को हासिल करेंगे. वहीं विलियमसन और साउदी क्राइस्टचर्च में अपना 100 वां टेस्ट मैच खेलेंगे. दो दिन में चार खिलाड़ियों का सौवां टेस्ट खेलना टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक अभूतपूर्व घटना होगी.
अश्विन बनेंगे 14वें भारतीय...
सबसे पहले बात भारतीय ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन की अश्विन की करते हैं. अश्विन 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें भारतीय क्रिकेटर होंगे. इससे पहले चेतेश्वर पुजारा ने पिछले साल दिल्ली में भारत की ओर से अपना 100वां टेस्ट खेला था. पुजारा यह उपलब्धि हासिल करने वाले 13वें भारतीय थे.
अश्विन अपना 100वां टेस्ट खेलना पूरी तरह डिजर्व करते हैं. अश्विन ने क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वह काबिलेतारीफ है. अश्विन ने अब तक 99 टेस्ट मैचों में 23.91 की औसत से 507 विकेट लिए हैं. अश्विन पांच सौ से ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय हैं. अश्विन 35 बार पारी में पांच विकेट हॉल ले चुके हैं. वहीं 8 मौके ऐसे आए, जब इस दिग्गज खिलाड़ी ने टेस्ट मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए.

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.