Team India, T20 World Cup 2024: भारतीय टीम के बल्लेबाजों का गड्ढा बॉलर्स ने भरा... सुपर-8 से पहले संभल जाए रोहित ब्रिगेड
AajTak
भारतीय टीम ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दो मैच जीते हैं. लगातार दो जीत के बावजूद भारत की बल्लेबाजी में कुछ खामी नजर आ रही है. टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली ने ओपनिंग की है. हालांकि कोहली दोनों ही मैचों में असफल रहे हैं.
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को आठ विकेट से पराजित किया था. फिर उसने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6 रनों से मात दी. भारतीय टीम अब ग्रुप-ए में चार अंकों के साथ टॉप पर है. अगर भारत यूएसए के खिलाफ 12 जून को होने वाले मुकाबले में जीत हासिल कर लेता है तो सुपर-8 में एंट्री ले लेगा. भारत को इसके बाद 15 जून को कनाडा के खिलाफ भी मैच खेलना है. कुल मिलाकर कहें तो भारत की सुपर-8 में एंट्री तय मानी जा रही है.
भारतीय टीम ने भले ही दोनों मैच जीते हैं, मगर उनकी बल्लेबाजी में अब भी खामी नजर आ रही है. सुपर-8 से पहले भारत को अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना ही होगा. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत ने एक समय तीन विकेट पर 89 रन बनाए थे, लेकिन उसके बाद उसकी पारी लड़खड़ा गई. भारत ने 30 रनों के अंदर सात विकेट गंवा दिए. वो तो दाद देनी होगी भारतीय गेंदबाजों की, जिन्होंने छोटे टारगेट का सफलतापूर्वक बचाव किया.
The #INDvPAK in New York felt like a home game! Thank you to our fans in the USA for helping us engineer this memorable win! 🙌🙌 #TeamIndia #T20WorldCup pic.twitter.com/6RjICsGebO
IPL की तर्ज पर कोहली से ओपनिंग कराना सही नहीं!
भारतीय टीम के लिए इस टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने ओपनिंग की है. हालांकि कोहली दोनों ही मैचों में असफल रहे हैं. कोहली आयरलैंड के खिलाफ मैच में 1 रन बनाकर मार्क अडायर की बॉल पर आउट हुए थे. वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में वह 4 रन बनाकर नसीम शाह की गेंद पर चलते बने. कोहली ने आईपीएल 2024 में शानदार खेल दिखाया था और 61.75 के एवरेज से सबसे ज्यादा 741 रन बनाए थे. इस प्रदर्शन के चलते उनसे टीम मैनेजमेंट ने ओपनिंग कराने का फैसला किया.
देखा जाए तो अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में कोहली ने सिर्फ 11 मैचों में ओपनिंग की है. इस दौरान उन्होंने पहले नंबर पर 5 मैच खेलकर 119 रन बनाए हैं, वहीं दूसरे नंबर पर उन्होंने 6 मैचों में 71.50 की औसत से 286 रन स्कोर किए. बाकी की 100 पारियों में कोहली ने तीसरे, चौथे, पांचवें या छठे नंबर पर बैटिंग. कोहली सबसे ज्यादा कामयाब तीसरे नंबर पर रहे हैं, जहां उनके नाम पर 80 पारियों में 53.96 की औसत से 3076 रन दर्ज हैं.
India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.