Team India Schedule: 47 दिन,13 मुकाबले... टीम इंडिया जीतेगी ICC का ये खिताब? पाकिस्तान को भी धूल चटाने का मौका
AajTak
India Cricket Team fixtures: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-3 से गंवाने के बाद अब भारतीय टीम के पास व्हाइट बॉल (टी20 और वनडे ) क्रिकेट में जौहर दिखाने का मौका है. इस दौरान भारतीय टीम को पाकिस्तान को भी धूल चटाने का मौका होगा. सब कुछ भारतीय टीम के हिसाब से रहा तो भारतीय टीम कुल 13 मुकाबले खेलेगी.
India Cricket Team 2025 Schedules: ऑस्ट्रेलिया में जो कुछ टीम इंडिया के साथ हुआ, उसे भारतीय खिलाड़ी सालों नहीं भुला पाएंगे. टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में मिली 1-3 से करारी हार को बुरे सपने की तरह भूलकर आगे बढ़ना होगा. भारतीय टीम अब घर में इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से 2 फरवरी के बीच 5 टी20 मुकाबले खेलेगी. इसके बाद 6 फरवरी से 12 फरवरी के बीच 3 वनडे होंगे.
इंग्लैंड सीरीज खत्म कर भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी में उतरेगी. उसके मुकाबले 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ, 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ और 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ है. यहां से भारतीय टीम आगे बढ़ती है तो उसे सेमीफाइनल (4 या 5 मार्च) और फाइनल (9 मार्च) खेलने का मौका मिलेगा.
यानी 22 जनवरी से 9 मार्च (47 दिन के अंदर 13 मुकाबले, सेमीफाइनल और फाइनल मिलाकर) के बीच भारतीय टीम कुल 13 मुकाबले खेलेगी. वहीं, भारतीय टीम के पास 2013 के बाद एक बार फिर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने का मौका होगा.
यह आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत पाकिस्तान और दुबई में खेला जाना है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में होगा. भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगी.
यह भी पढ़ें: शमी IN, सैमसन OUT... चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द, इन्हें मिल सकती है जगह?
मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा का बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा है. हिटमैन ने इस ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 3 टेस्ट की 5 पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए हैं. जबकि विराट कोहली ने 9 पारियों में 190 रन बनाए. इस दौरान एक शतक भी जमाया है. दूसरी ओर जडेजा ने 5 पारियों में 135 रन जड़े. साथ ही गेंदबाजी में जडेजा ने 4 पारियों में 4 विकेट झटके है.