![Team India Playing XI Chennai T20I: चेन्नई टी20 में मोहम्मद शमी की एंट्री पक्की? ये 2 खिलाड़ी प्लेइंग 11 से बाहर, कैप्टन सूर्या का अंग्रेजों को चित करने का प्लान तैयार](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/67938786c94a7-team-india-playing-xi-chennai-t20i-today-242849203-16x9.jpg)
Team India Playing XI Chennai T20I: चेन्नई टी20 में मोहम्मद शमी की एंट्री पक्की? ये 2 खिलाड़ी प्लेइंग 11 से बाहर, कैप्टन सूर्या का अंग्रेजों को चित करने का प्लान तैयार
AajTak
Team India Playing XI Chennai T20I today: चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में आज (25 जनवरी) भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 है. इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है. वहीं टीम इंडिया में भी कप्तान सूर्या कुछ फेरबदल कर सकते हैं.
India vs England Playing XI Chennai T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल आज (25 जनवरी) चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में है. इस मुकाबले के ठीक एक दिन पहले इंग्लैंड टीम ने बड़ा फेरबदल किया है. वहीं चेपॉक के इस स्टेडियम में टीम इंडिया में एक बदलाव हो सकता है. मुकाबला आज शाम 7 बजे शुरू होगा.
हालांकि कप्तान सूर्या चेन्नई में कोलकाता की विनिंग टीम प्लेइंग 11 में ज्यादा बदलाव नहीं करेंगे. वहीं शमी के खेलने की संभावना चेन्नई में बनी तो उन्हें नीतीश कुमार रेड्डी की जगह टीम में लिया जा सकता है. नीतीश को कोलकाता टी20 में गेंदबजी और बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था.
वहीं इस मुकाबले में भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का खेलना संदिग्ध है. शुक्रवार को यहां नेट पर कैचिंग ड्रिल के दौरान उनका टखना मुड़ गया. अभिषेक ने कोलकाता में पहले मैच में 79 रनों की तेज पारी खेली थी, जिसमें भारत ने सात विकेट से आसान जीत दर्ज की थी। अगर अभिषेक को शनिवार को होने वाले मैच से बाहर बैठना पड़ता है, तो भारत के पास वाशिंगटन सुंदर या ध्रुव जुरेल को प्लेइंग 11 में शामिल करने का विकल्प है.
चेपॉक स्टेडियम की पिच से स्पिनरों को और अधिक मदद मिलने की संभावना है. ऐसी परिस्थितियों में वरुण, उप कप्तान अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई का प्लेइंग इलेवन में बने रहना तय है.
इंग्लैंड की तरफ से अनुभवी स्पिनर आदिल राशिद और लियाम लिविंगस्टोन भारतीय बल्लेबाजों के सामने चुनौती पेश करेंगे. अभिषेक और सैमसन ने पहले मैच में भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी. पिछले 6 मैचों में 3 शतक बनाने वाले सैमसन लंबी पारी नहीं खेल पाए थे, लेकिन अभिषेक ने 34 गेंदों पर 79 रनों की तूफानी पारी खेली थी.
सैमसन यहां पहले मैच की भरपाई करना चाहेंगे. भारत को कप्तान सूर्यकुमार यादव से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी, जो पिछले मैच में जल्दी आउट हो गए थे. असल में सूर्यकुमार पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद 11 पारियों में केवल 2 अर्धशतक लगा पाए हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250211182255.jpg)
Team India Squad For Champions Trophy: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 इसी महीने पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को होगा, जबकि फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया था. जिसमें चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर सस्पेंस बना हुआ था.
![](/newspic/picid-1269750-20250210122109.jpg)
पाकिस्तान चैम्पियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद उसका सामना 23 फरवरी को दुबई में भारत से होगा. भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि खतरनाक तेज गेंदबाजी आक्रमण और घरेलू परिस्थितियों में खेलने से मेजबान पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन कर सकता है.