Team India New Head Coach: जस्टिन लैंगर बन सकते हैं टीम इंडिया के कोच? सैंडपेपरगेट विवाद के बाद ऑस्ट्रेलिया को बनाया वर्ल्ड चैम्पियन
AajTak
Team India Head Coach: टीम इंडिया का हेड कोच राहुल द्रविड़ के बाद कौन होगा, इसके लिए BCCI ने विज्ञापन जारी आवेदन मांगे हैं. इस पद के लिए अब ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज और IPL लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच जस्टिन लैंगर की प्रतिक्रिया भी आई है.
India Cricket Team New Head Coach: भारतीय टीम के हेडकोच के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने विज्ञापन जारी कर आवेदन मांगे है. ऐसे में अब बड़ा सवाल यह है कि भारतीय टीम का हेड कोच राहुल द्रविड़ के बाद कौन होगा? वहीं, एक सवाल और उभरकर सामने आया है कि क्या डंकन फ्लेचर के बाद टीम इंडिया का 'महागुरु' कोई विदेशी खिलाड़ी होगा..? दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जस्टिन लैंगर के बयान के बाद हेड कोच देसी बनाम विदेशी की बहस भी छिड़ गई है. लैंगर ने कभी सैंडपेपर विवाद के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को वर्ल्ड चैम्पियन बनाया था.
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के हेडकोच की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी जस्टिंग लैंगर निभा रहे हैं. उनसे जब पूछा गया कि क्या वह भारतीय टीम को प्रशिक्षित करने के इंटरेस्टेड हैं. इस पर उन्होंने पॉजिटिव जवाब दिया. लैंगर से TOI ने यह सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, 'ठीक है, मैं उत्सुक हूं.'
लैंगर ने आगे कहा, 'मैंने इसके बारे में कभी नहीं सोचा, मेरे मन में किसी भी इंटरनेशनल कोच के प्रति गहरा सम्मान रहता है, क्योंकि मैं प्रेशर को समझता हूं, लेकिन भारतीय टीम को कोचिंग देना एक असाधारण भूमिका होगी, मैंने जितनी प्रतिभा देखी है, उससे पता चलता है इस देश में यह आकर्षक होगा.'
यानी साफ है कि लैंगर ने एक तरह से भारतीय टीम का कोच बनने के लिए अपनी तरफ से तो खुली हां कर दी है. वैसे बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने एक विदेशी कोच को शामिल करने की संभावना का भी संकेत दिया है. भारतीय क्रिकेट टीम के आखिरी विदेशी कोच डंकन फ्लेचर थे. 2014 में उनके पद छोड़ने के बाद से भारत में तीन पूर्णकालिक हेड कोच अनिल कुंबले, रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ रहे.
ऐसे में लैंगर के बयान के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या BCCI एक दशक से अधिक समय के बाद किसी विदेशी कोच को वापस ला सकते हैं. अगर अशोक मल्होत्रा, सुलक्षणा नाइक और जतिन परांजपे की क्रिकेट एडवारइजी कमेटी उस रास्ते पर जाने पर विचार करती है तो लैंगर आदर्श उम्मीदवार हो सकते हैं.
India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.