
Team India ICC Champions Trophy 2025: 14 महीने में इतनी बदली टीम इंडिया... 5 नए खिलाड़ियों को चैम्पियंस ट्रॉफी का टिकट, 2023 वर्ल्ड कप खेलने वाले 6 धुरंधर बाहर
AajTak
Team India Squad For Champions Trophy: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. इस टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पार्ट नहीं थे. इसमें अक्षर पटेल और ऋषभ पंत का भी नाम शामिल है.
Team India Champions Trophy Squad 2025: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा 18 जनवरी (शनिवार) को हुई. मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम का ऐलान किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद थे. इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी के मुकाबले 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत पाकिस्तान के तीन शहरों (रावलपिंडी, कराची और लाहौर) एवं दुबई में होंगे.
14 महीने में बदल गई भारतीय टीम...
देखा जाए तो वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तुलना में आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम काफी बदली-बदली नजर आएगी. ये बदलाव लगभग 14 महीने में ही हो गया है. 2023 के वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे कुछ भारतीय खिलाड़ी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पार्ट नहीं होंगे. कुल मिलाकर छह खिलाड़ी ऐसे हैं, जो चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भाग नहीं ले सकेंगे.
इसमें सबसे बड़ा नाम तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का है, जिन्होंने उस वनडे वर्ल्ड कप के दौरान लगभग हर मैच में नई गेंद संभाली थी. सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा और ईशान किशन भी उस वनडे वर्ल्ड कप का पार्ट थे. लेकिन इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बन पाए. अश्विन ने तो हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
उधर 2023 की वनडे वर्ल्ड कप टीम के 10 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो चैम्पियंस ट्रॉफी में भी खेलने जा रहे हैं. इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल का नाम शामिल है.
वहीं 5 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो उस वनडे वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं थे. इसमें अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर का नाम शामिल है. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल तो पहली बार वनडे टीम में शामिल हुए हैं. वहीं विकेटकीपर ऋषभ पंत भी सेलेक्ट हुए हैं, जो सड़क हादसे में घायल होने के चलते वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पार्ट नहीं बन पाए थे.

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पिछले यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. मगर बल्लेबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले पेसर हर्षल पटेल छाए रहे थे. आइए जानते हैं IPL के अब तक के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर्स के बारे में...

पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद जमकर सामने आते रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. ऐसे में फैन्स शुक्र ही मना रहे हैं कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई. इसी बीच कुछ फैन्स यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि आखिर जिस बलूचिस्तान में यह ट्रेन हाइजैक हुई है, क्या वहां कभी इंटरनेशनल मैच हुए भी हैं या नहीं?