Tata Technologies IPO: कितने रुपये हो सकता है प्राइस बैंड? जानें- GMP और कंपनी का कारोबार
AajTak
टाटा ग्रुप (Tata Group) का आखिरी आईपीओ करीब 19 साल पहले साल 2004 में आया था. Tata Technologies टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी है, जो इंजीनियरिंग सेवाएं प्रदान करती है. निवेशकों को लंबे समय से इस आईपीओ का इंतजार है.
करीब 19 साल के लंबे अंतराल के बाद टाटा ग्रुप इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लेकर आ रहा है. SEBI से टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ (Tata Technologies IPO) को लॉन्च करने लिए मंजूरी मिल चुकी है. निवेशकों को टाटा समूह के इस आईपीओ का लंबे समय से इंतजार है.
उम्मीद जताई जा रही है कि टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ अगस्त के आखिरी या फिर सितंबर 2023 में आ सकता है. हालांकि, इसको लेकर अभी तक कंपनी की ओर से आधिकारिक रूप से किसी भी तरह का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन मार्केट के जानकार लगातार टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ के प्राइस बैंड को लेकर अनुमान लगा रहे हैं.
साल 2004 में आया था आखिरी IPO
टाटा ग्रुप (Tata Group) का आखिरी आईपीओ करीब 19 साल पहले साल 2004 में आया था. तब ग्रुप की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने IPO के जरिए घरेलू क मार्केट में एंट्री की थी. इसके बाद अब टाटा का कोई आईपीओ पेश होने जा रहा है. इसलिए निवेशकों को इस इश्यू का इंतजार है.
कितना हो सकता है प्राइस बैंड?
टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ के प्राइस बैंड को लेकर मार्केट के जानकार कहते हैं कि कंपनी को सायंट मार्केट कैपिटलाइजेशन से तुलना करें, तो आईपीओ का आकार 12,000 करोड़ रुपये का हो सकता है. कंपनी के प्रस्ताव के अनुसार, 4,05,668 530 शेयरो की लिस्टिंग होगी. ऐसे में टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ का प्राइस बैंड 295 रुपये प्रति शेयर हो सकता है. अगर कंपनी प्रति शेयर 10 से 15 रुपये का डिस्काउंट देती है, तो निवेशकों को एक शेयर 280 से 285 रुपये के भाव से मिल सकते हैं.