T20 WC के लिए पाकिस्तान ने किया टीम में बदलाव, इन 3 खिलाड़ियों की एंट्री
AajTak
पाकिस्तान ने अपनी टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में बदलाव किया है. वर्ल्ड कप शुरू होने से कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान ने तीन बदलावों का ऐलान किया है और पूर्व कप्तान सरफराज अहमद की वापसी हुई है.
टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने से ठीक पहले पाकिस्तान ने अपनी 15 सदस्यीय टीम में बदलाव किया है. शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सिलेक्टर्स की बैठक हुई, जिसमें तीन खिलाड़ियों को शामिल करने का फैसला लिया गया. पाकिस्तान ने अपनी नई टीम में सरफराज अहमद, हैदर अली, फखर जमान को अब 15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड में शामिल किया गया है. इनकी एंट्री होने से आजम खान, मोहम्मद हसैन और खुशदिल शाह को बाहर किया गया है. पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप 2 में है और उसका पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को भारत के खिलाफ ही है. इस बार टी-20 वर्ल्ड कप यूएई-ओमान में खेला जा रहा है, जो 17 अक्टूबर से शुरू होकर 14 नवंबर तक चलेगा. Three changes made in Pakistan's @T20WorldCup squad! Haider Ali, Sarfaraz Ahmed and Fakhar Zaman included in the final 15. More details: https://t.co/eZ9T7RGjfw#HarHaalMainCricket | #T20WorldCup pic.twitter.com/A9Z4MGsmE8
India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.