Suzuki के भारत में 40 साल पूरे, PM मोदी ने सुनाया 13 साल पुराना ये किस्सा
AajTak
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को जापान की कंपनी Suzuki के भारत में 40 साल पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने Suzuki के बहाने भारत-जापान के मजबूत होते रिश्तों की बात कही, तो वहीं Suzuki के 13 साल पहले गुजरात में प्लांट लगाने के वक्त का एक किस्सा भी सुनाया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समय गुजरात के दौरे पर हैं. यहां जापान की कंपनी Suzuki के भारत में 40 साल पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम को उन्होंने संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि Maruti-Suzuki की सफलता भारत-जापान की मजबूत पार्टनरशिप का भी प्रतीक है. बीते 8 साल में दोनों देशों के बीच ये रिश्ते नई ऊंचाइयों तक गए हैं. जापान के सहयोग से आज भारत में बुलेट ट्रेन से लेकर बनारस में रुद्राक्ष सेंटर तक का विकास हुआ है.
सुनाया 13 साल पुराना अनोखा किस्सा
अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 साल पहले के उस दौर का जिक्र किया, जब सुजुकी गुजरात में अपना नया प्लांट लगाने पहुंची थी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ''मुझे याद है 13 साल पहले जब सुज़ुकी कंपनी अपने प्लांट के निर्माण के लिए गुजरात आई थी, तब मैंने कहा था कि जैसे-जैसे हमारे मारुति सुजुकी के मित्र गुजरात का पानी पिएंगे, उन्हें अच्छे से पता चल जाएगा कि विकास का परफेक्ट मॉडल कहां है. मुझे खुशी है कि गुजरात ने सुज़ुकी को किया अपना वायदा बखूबी निभाया और सुज़ुकी ने गुजरात की बात का भी सम्मान रखा. गुजरात आज देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सबसे बड़ा ऑटोमोटिव मैन्यूफैक्चर हब बन कर उभरा है."
गुजरात में बनाया Mini Japan
पीएम मोदी ने कहा कि अपने मुख्यमंत्री काल के दिनों में, मैं अक्सर एक बात कहता था कि मुझे गुजरात में एक Mini-Japan बनाना है. इसका भाव यही था कि जापान के हमारे अतिथियों को गुजरात में भी जापान की अनुभूति हो, उनको फीलिंग आए. हमने इसके लिए कई छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान दिया. जैसे हम सबको पता है जापान के लोगों को गोल्फ खेलना बहुत पसंद है. और हमारा गुजरात ऐसा, जिसका गोल्फ की दुनिया से कोई लेना-देना ही नहीं था. लेकिन हमने गोल्फ कोर्स बनाए. अब हमारे यहां जापान के जो लोग काम करते हैं उनको वीकेंड बिताने के लिए अवसर मिल जाता है. कई रेस्टोरेंट्स भी ऐसे हैं, जिनकी विशेषता जापानीज कुजीन है, जापानी फूड है, हमने उसकी भी चिंता की. जापान से आए साथियों को दिक्कत ना हो, इसके लिए बहुत से गुजरातियों ने जापानी भाषा भी सीखी है और इन दिनों भी जापानी भाषा के क्लासेज चल रहे हैं.
शिंजो आबे को याद किया