![Suryakumar Yadav: 6 पारी, 37 रन... सूर्यकुमार यादव का रणजी में भी फ्लॉप शो, हरियाणवी बॉलर ने उड़ाए स्टम्प](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67a6f660c0712-suryakumar-yadav-081455501-16x9.jpg)
Suryakumar Yadav: 6 पारी, 37 रन... सूर्यकुमार यादव का रणजी में भी फ्लॉप शो, हरियाणवी बॉलर ने उड़ाए स्टम्प
AajTak
स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का खराब फॉर्म जारी है. सूर्यकुमार रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भी बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए हैं. सूर्यकुमार को तेज गेंदबाज सुमित कुमार ने बोल्ड किया.
सर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 4-1 से जीत हासिल की थी. सूर्या बतौर कप्तान काफी शानदार रहे हैं और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम अब तक एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है. सूर्यकुमार कप्तानी में तो जलवा बिखेर रहे हैं, लेकिन बल्ले से उनका हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है.
रणजी मैच में भी सूर्या ने किया निराश
सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 5.60 की औसत से सिर्फ 28 रन बना सके थे. सूर्यकुमार अब मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलने उतरे. मुंबई और हरियाणा के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भी सूर्यकुमार का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है.
सूर्यकुमार यादव मुंबई की पहली पारी में दो चौके की मदद से 5 गेंदों पर महज नौ रन बना सके. सूर्यकुमार को तेज गेंदबाज सुमित कुमार ने एक बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया. घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट को मिला लें तो, सूर्यकुमार ने पिछली छह पारियों में सिर्फ 37 रन बनाए हैं.
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. आयुष म्हात्रे मैच की पहली ही गेंद पर आउट हो गए. उनका शिकार अंशुल कम्बोज ने किया. फिर आकाश आनंद (10) और सिद्धेश लाड (4) भी जल्द ही आउट हो गए, जिससे टीम मुश्किल में आ गई. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे (28) ने भी साथ छोड़ दिया. मुंबई को सबसे बड़ा झटका कप्तान अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा, जो 31 रन बनाकर कम्बोज का शिकार बने. मुंबई ने 94 रनों के स्कोर पर ही अपने 6 विकेट खो दिए.
फुलटाइम कप्तान बनने के बाद सूर्यकुमार यादव 15 टी20I में 18.42 की औसत से केवल 258 रन बना सके हैं. सूर्या का ओवरऑल टी20I करियर बेहतरीन रहा है. सूर्या ने भारत के लिए 83 टी20 इंटरनेशनल में 38.20 की औसत से 2598 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 21 अर्धशतक निकले. भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सूर्या से ज्यादा रन विराट कोहली और रोहित शर्मा ने बनाए. सूर्यकुमार ने पिछले साल श्रीलंका दौरे के जरिए टी20 में भारत के फुलटाइम कप्तान की जिम्मेदारी संभाली थी.
![](/newspic/picid-1269750-20250211182255.jpg)
Team India Squad For Champions Trophy: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 इसी महीने पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को होगा, जबकि फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया था. जिसमें चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर सस्पेंस बना हुआ था.
![](/newspic/picid-1269750-20250210122109.jpg)
पाकिस्तान चैम्पियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद उसका सामना 23 फरवरी को दुबई में भारत से होगा. भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि खतरनाक तेज गेंदबाजी आक्रमण और घरेलू परिस्थितियों में खेलने से मेजबान पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन कर सकता है.