
Suryakumar Yadav: 6 पारी, 37 रन... सूर्यकुमार यादव का रणजी में भी फ्लॉप शो, हरियाणवी बॉलर ने उड़ाए स्टम्प
AajTak
स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का खराब फॉर्म जारी है. सूर्यकुमार रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भी बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए हैं. सूर्यकुमार को तेज गेंदबाज सुमित कुमार ने बोल्ड किया.
सर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 4-1 से जीत हासिल की थी. सूर्या बतौर कप्तान काफी शानदार रहे हैं और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम अब तक एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है. सूर्यकुमार कप्तानी में तो जलवा बिखेर रहे हैं, लेकिन बल्ले से उनका हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है.
रणजी मैच में भी सूर्या ने किया निराश
सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 5.60 की औसत से सिर्फ 28 रन बना सके थे. सूर्यकुमार अब मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलने उतरे. मुंबई और हरियाणा के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भी सूर्यकुमार का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है.
सूर्यकुमार यादव मुंबई की पहली पारी में दो चौके की मदद से 5 गेंदों पर महज नौ रन बना सके. सूर्यकुमार को तेज गेंदबाज सुमित कुमार ने एक बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया. घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट को मिला लें तो, सूर्यकुमार ने पिछली छह पारियों में सिर्फ 37 रन बनाए हैं.
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. आयुष म्हात्रे मैच की पहली ही गेंद पर आउट हो गए. उनका शिकार अंशुल कम्बोज ने किया. फिर आकाश आनंद (10) और सिद्धेश लाड (4) भी जल्द ही आउट हो गए, जिससे टीम मुश्किल में आ गई. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे (28) ने भी साथ छोड़ दिया. मुंबई को सबसे बड़ा झटका कप्तान अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा, जो 31 रन बनाकर कम्बोज का शिकार बने. मुंबई ने 94 रनों के स्कोर पर ही अपने 6 विकेट खो दिए.
फुलटाइम कप्तान बनने के बाद सूर्यकुमार यादव 15 टी20I में 18.42 की औसत से केवल 258 रन बना सके हैं. सूर्या का ओवरऑल टी20I करियर बेहतरीन रहा है. सूर्या ने भारत के लिए 83 टी20 इंटरनेशनल में 38.20 की औसत से 2598 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 21 अर्धशतक निकले. भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सूर्या से ज्यादा रन विराट कोहली और रोहित शर्मा ने बनाए. सूर्यकुमार ने पिछले साल श्रीलंका दौरे के जरिए टी20 में भारत के फुलटाइम कप्तान की जिम्मेदारी संभाली थी.

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पिछले यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. मगर बल्लेबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले पेसर हर्षल पटेल छाए रहे थे. आइए जानते हैं IPL के अब तक के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर्स के बारे में...

पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद जमकर सामने आते रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. ऐसे में फैन्स शुक्र ही मना रहे हैं कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई. इसी बीच कुछ फैन्स यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि आखिर जिस बलूचिस्तान में यह ट्रेन हाइजैक हुई है, क्या वहां कभी इंटरनेशनल मैच हुए भी हैं या नहीं?