Sukhjinder Singh Randhawa के नाम पर सियासी बवाल, खुद पंजाब का CM बनना चाहते हैं Navjot Singh Sidhu
Zee News
पंजाब में बात बनते-बनते बिगड़ गई है. सुखजिंदर सिंह रंधावा को सीएम बनाने का नवजोत सिंह सिद्धू विरोध कर रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि वो खुद सीएम बनना चाहते हैं. इस घमासान के बीच राज्यपाल हाउस से मुलाकात के लिए 6:30 बजे का समय दे दिया गया है. अब ये दिखना दिलचस्प होगा कि अगला सीएम कौन बनेगा.
चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) की राजनीति में घमासान शुरू हो गया है. सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) को नया सीएम बनाए जाने की चर्चाओं के बीच नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) नाराज होकर चंडीगढ़ के मैरियट होटल पहुंच गए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नवजोत सिंह सिद्धू खुद पंजाब के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, लेकिन विधायकों की इंटरनल मीटिंग में रंधावा को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं.
वहीं बैठक के बाद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा, 'अभी पंजाब के नए सीएम का नाम तय नहीं हुआ है. इसमें अभी 1-2 घंटे का समय और लग सकता है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का फैसला आते ही पंजाब के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.' आपको ध्यान होगा कि शनिवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी इस्तीफा देने के बाद अपने इंटरव्यू में सिद्धू के मकसद के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि नवजोत सिंह सिद्धू का मकसद पंजाब सीएम की कुर्सी पर बैठने का है.'