Stock Market Crash: शेयर बाजार में फिर भूचाल... Sensex-Nifty धड़ाम, बिखर गए अंबानी से अडानी तक के शेयर
AajTak
Stock Market Crash: शेयर बाजार में बुधवार को एक बार भी भूचाल नजर आया और बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स देखते ही देखते 500 अंक से ज्यादा फिसल गया. निफ्टी भी 23,700 रुपये से नीचे कारोबार कर रहा है.
शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट का सिलसिला जारी है. बीते कारोबारी दिन मंगलवार को बुरी तरह टूटने के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) बुधवार को भी गिरावट के साथ ओपन हुआ और कुछ ही देर में 500 अंक तक फिसल गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स भी सुस्त रफ्तार से ओपन होने के बाद 170 अंक तक फिसल गया. बाजार की गिरावट में मुकेश अंबानी की रिलायंस (Reliance) से लेकर गौतम अडानी की Adani Ports तक के शेयर टूटे हैं.
अचानक 500 अंक फिसला सेंसेक्स सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स ने गिरावट के साथ लाल निशान पर शुरुआत की. BSE Sensex पिछले बंद 78,675.18 के लेवल से टूटकर 78,495.53 के स्तर पर खुला और कुछ देर के कारोबार में ही 500 अंक से ज्यादा फिसलकर 78,131.36 के लेवल तक गिर गया. दूसरी ओर NSE NIfty ने भी गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया और सेंसेक्स की तरह इसके टूटने की रफ्तार भी बढ़ने लगी. घंटेभर के कारोबार में ही ये इंडेक्स 170 अंक से ज्यादा फिसलकर 23,679.35 के लेवल तक आ गया.
मंगलवार को आई थी बड़ी गिरावट बीते कारोबारी दिन मंगलवार को Sensex में तेजी के बाद अचानक से बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. करीब 200 अंक उछलकर 79,644.95 के लेवल पर खुलने के बाद, कल भी ये इंडेक्स अचानक से फिसल गया था और कारोबार खत्म होने पर 820.97 अंक या 1.03 फीसदी टूटकर 78,675.18 के लेवल पर बंद हुआ था. इस गिरावट के चलते BSE में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में भी गिरावट आई थी और ये एक झटके में करीब 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा साफ हो गया था. Share Market क्लोज होने पर निफ्टी भी 257.85 अंक या 1.07 फीसदी की गिरावट लेकर 23,883.45 के लेवल पर बंद हुआ था.
इन बड़ी कंपनियों का आज भी बुरा हाल बुधवार को Share Market में आई गिरावट के बीच जिन दिग्गज कंपनियों के शेयर बिखरे नजर आए, उनमें Mukesh Ambani से लेकर Gautam Adani तक की कंपनियां शामिल हैं. हालांकि, लार्जकैप कैटेगरी में सबसे बड़ी गिरावट महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में देखने को मिली. M&M Share 3.06% फिसलकर 2806.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसके अलावा Tata Steel Share 2.46% गिरकर 140.60 रुपये और JSW Steel Share 1.82% की गिरावट के साथ 939 रुपये पर था. Reliacne Share 1.23 फीसदी फिसलकर 1257.45 रुपये पर, तो Adani Ports Share 1.08% की गिरावट के साथ 1311 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
मिडकैप और स्मॉलकैप में भी गिरावट बात करें मिडकैप कैटेगरी में शामिल कंपनियों की, तो Suzlon Share 5.14%, UnoMinda Share 4.11%, Biocon Share 3.02% और Paytm Share 2.84% फिसलकर कारोबार कर रहे था. वहीं स्मॉलकैप कैटेगरी के शेयरों में Fairchemor Share 11.55% तक फिसल गया.
बैंकिंग स्टॉक्स लाल निशान में बैंकिंग शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली है. एक ओर जहां SBI Share 1.33% गिरकर 815.45 रुपये पर आ गया, तो वहीं Indian Bank Share 2.71%, Bandhan Bank Share 2.93%, UCO Bank Share 3.40% और Central Bank Share 3.44% तक टूट गया. Kotak Bank Share, Axis Bank, IndusInd Bank, HDFC Bank, ICICI Bank के शेयर भी लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे.
टेस्ला के शेयरों में ट्रंप की जीत के बाद 28% की वृद्धि हुई है, जिससे एलन मस्क की कुल संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है. पहले जहां उनकी संपत्ति 22 लाख करोड़ रुपये थी, वहीं अब 25 लाख 33 हजार करोड़ रुपये हो गई है. इससे उन्हें 3 लाख 33 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त लाभ हुआ है. यह लाभ टेस्ला के शेयरों की कीमत बढ़ने से हुआ है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. आज (सोमवार), 11 नवंबर को ब्रेंट क्रूड 73.63 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 70.09 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 11 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 73.87 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 70.38 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज, 10 नवंबर 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
इस कंपनी के प्रोडक्ट्स मेंशन हाउस फ्रेंच ब्रांडी, कुरियर नेपोलियन ब्रांडी ग्रीन, कुरियर नेपोलियन फाइनेस्ट प्योर ग्रेप फ्रेंच ब्रांडी, मेंशन हाउस चेरी फ्लैंडी, मेंशन हाउस पीच फ्लैंडी, मेंशन हाउस चैंबर्स ब्रांडी, मेंशन हाउस गोल्ड बैरल व्हिस्की, ब्लू लगून जिन हैं. तिलकनगर इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 6,800 करोड़ रुपये है.