सिर्फ 5 दिन छाप डाले ₹57000 करोड़... TATA की कंपनी का कमाल, रिलायंस को तगड़ा झटका
AajTak
TCS Market Value: टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस ने बीते सप्ताह गिरते हुए बाजार में भी जलवा दिखाया. महज पांच दिनों के कारोबार के दौरान TCS Investors ने 57000 करोड़ रुपये से ज्यादा छाप डाले.
शेयर बाजार (Stock Market) ने बीते सप्ताह बड़ी गिरावटें देखीं. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बुरी तरह टूटे. इस बीत पांच कारोबारी दिनों में ही Sensex Top-10 कंपनियों में से छह कंपनियों को तगड़ा घाटा हुआ और इनके कुल 1.55 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए. लेकिन इस बीच चार कंपनियां ऐसी रहीं, जिनमें पैसे लगाने वालों ने बाजार की सुनामी में भी ताबड़तोड़ कमाई की. इस मामले में सबसे आगे टाटा ग्रुप (TATA Group) की कंपनी TCS रही.
भरभराकर टूटा बीएसई का सेंसेक्स बीते सप्ताह BSE बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 4813 अंकों की गिरावट में रहा और 30 सितंबर के अपने हाई 84,200 से गिरकर 8 नवंबर को 79,486 के स्तर पर आ गया. दलाल स्ट्रीट पर कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजों का भी साफ असर दिखाई दिया. इस बीच भारी गिरावट देखने वाले सेंसेक्स की टॉप कंपनियों में शामिल मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, एचयूएल और एलआईसी की मार्केट वैल्यू में बड़ी गिरावट आई. जबकि जिन चार कंपनियों को फायदा हुआ, उनमें TCS के साथ ही HDFC Bank, Infosys और SBI शामिल है.
मुकेश अंबानी की कंपनी को बड़ा झटका सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाली कंपनियों में आगे मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड रही. Reliance Market Cap 74,563.37 करोड़ रुपये घटकर 17,37,556.68 करोड़ रुपये रह गया. इसके अलावा Bharti Airtel MCap में 26,274.75 करोड़ रुपये की कमी आई और ये 8,94,024.60 करोड़ रुपये रह गया. ICICI Bank ने भी निवेशकों को नुकसान कराया और इसका मार्केट कैप 22,254.79 करोड़ रुपये कम होकर 8,88,432.06 करोड़ रुपये रह गया. ITC को 15449.47 करोड़ का घाटा हुआ और इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन कम होकर 5,98,213.49 करोड़ रुपये पर आ गया. वहीं LIC की मार्केट वैल्यू 9,930.25 करोड़ रुपये की कमी के साथ 5,78,579.16 करोड़, जबकि HUL Market Cap 7,248.49 करोड़ गिरकर 5,89,160.01 करोड़ रह गया.
TCS ने करा दी तगड़ी कमाई अब बात करते हैं गिरते हुए बाजार में भी अपने निवेशकों को मालामाल बनाने वाली कंपनियों के बारे में, तो इस मामले में सबसे आगे टीसीएस रही. TCS Market Cap बढ़कर 14,99,697.28 करोड़ रुपये हो गया. इस तरह निवेशकों ने महज पांच कारोबारी दिनों में ही 57,744.68 रुपये छाप डाले. इसके अलावा आईटी दिग्गज इंफोसिस की मार्केट वैल्यू (Infosys Market Value) में 28,838.95 करोड़ रुपये का उछाल आया और ये बढ़कर 7,60,281.13 करोड़ रुपये हो गई. SBI भी अपने निवेशकों को फायदा कराने वाली कंपनियों की लिस्ट में है और 19,812.65 करोड़ रुपये के इजाफे के साथ इसका मार्केट कैप 7,52,568.58 करोड़ रुपये हो गया. HDFC Bank MCap भी 14,678.09 करोड़ रुपये उछलकर 13,40,754.74 करोड़ रुपये हो गया.
घाटे के बाद भी रिलायंस आगे Mukesh Ambani की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मार्केट कैप में भले ही बीते सप्ताह गिरावट आई हो, लेकिन इसके बावजूद देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनियों की लिस्ट में ये नंबर-1 पर काबिज है. मार्केट वैल्यू के हिसाब से RIL के बाद क्रमश: TCS, HDFC Bank, Bharti Airtel, ICICI Bank, Infosys, SBI, ITC, HUL और LIC का नाम शामिल है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 73.87 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 70.38 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज, 10 नवंबर 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
इस कंपनी के प्रोडक्ट्स मेंशन हाउस फ्रेंच ब्रांडी, कुरियर नेपोलियन ब्रांडी ग्रीन, कुरियर नेपोलियन फाइनेस्ट प्योर ग्रेप फ्रेंच ब्रांडी, मेंशन हाउस चेरी फ्लैंडी, मेंशन हाउस पीच फ्लैंडी, मेंशन हाउस चैंबर्स ब्रांडी, मेंशन हाउस गोल्ड बैरल व्हिस्की, ब्लू लगून जिन हैं. तिलकनगर इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 6,800 करोड़ रुपये है.
प्रधानमंंत्री ने उनको याद करते हुए लिखा कि आज भी शहरों, कस्बों से लेकर गांवों तक, लोग उनकी कमी को गहराई से महसूस कर रहे हैं. चाहे कोई उद्योगपति हो, उभरता हुआ उद्यमी हो या कोई प्रोफेशनल हो, हर किसी को उनके निधन से दुख हुआ है. पर्यावरण रक्षा से जुड़े लोग...समाज सेवा से जुड़े लोग भी उनके निधन से उतने ही दुखी हैं और ये दुख हम सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया महसूस कर रही है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 73.87 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 70.38 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज, 9 नवंबर 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.