17 साल के बाद फ्री में शेयर बांटेगी ये कंपनी, ऐलान होते ही 20% उछला शेयर
AajTak
कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए बोनस शेयर का भी ऐलान किया है. इस कंपनी का नाम बैनको प्रोडक्ट्स इंडिया है. सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा पिछले साल के मुकाबले दोगुना से अधिक बढ़कर 138.70 करोड़ रुपये रहा.
सितंबर तिमाही के नतीजे अभी भी आ रहे हैं. वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में ज्यादातर कंपनियों को नुकसान हुआ है तो कुछ कंपनियों ने खूब प्रॉफिट भी कमाया है. एक ऐसी ही कंपनी के तिमाही नतीजे आए हैं, जिसका रिजल्ट काफी अच्छा रहा है. कंपनी ने शानदार मुनाफा दर्ज किया है, जिस कारण इसके शेयरों में तूफानी तेजी आई है और यह शेयर दोपहर 1 बजे एनएसई पर 19.99 फीसदी की उछाल के साथ 840 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया था.
कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए बोनस शेयर का भी ऐलान किया है. इस कंपनी का नाम बैनको प्रोडक्ट्स इंडिया है. सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा पिछले साल के मुकाबले दोगुना से अधिक बढ़कर 138.70 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 66.11 करोड़ रुपये रहा था. वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान सालाना आधार पर 23.8 फीसदी बढ़कर 888.81 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 717.91 करोड़ रुपये रहा था.
कितना बोनस देगी कंपनी? बैनको प्रोडक्ट्स ने अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है. यह पिछले 17 साल में पहली बार है जब कंपनी अपने शेयर होल्डर्स को बोनस देगी. कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ने 1:1 रेशियो में बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दी है. इसका मतलब है कि शेयर होल्डर्स को हर एक शेयर के बदले 1 शेयर मुफ्त में दिया जाएगा.
विदेशी निवेशकों की घटी हिस्सेदारी सितंबर तिमाही के दौरान बैनको प्रोडक्ट्स शेयरहोल्डिंग डाटा में काफी बदलाव देखने को मिला है. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी 3.21 प्रतिशत से घटाकर 3.08 प्रतिशत कर दी, जबकि इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की हिस्सेदारी 3.35 प्रतिशत से घटकर 3.26 प्रतिशत रह गई है. हालांकि दूसरी ओर म्यूचुअल फंड ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है और इसे 0.07 प्रतिशत से बढ़ाकर 0.11 प्रतिशत कर दिया है.
क्या काम करती है कंपनी? बता दें कि बैनको प्रोडक्ट्स, हीट एक्सचेंजर्स और कूलिंग सिस्टम को बनाने और बेचेने के कारोबार में है. यह कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों की जरूरतें पूरी करती है. कंपनी के प्रोडक्ट्स की ऑटोमोटिव और इंडस्ट्रियल एप्लिकेशंस में काफी मांग है. बैनको प्रोडक्ट्स के शेयरों में इस साल अब तक करीब 33 फीसदी की तेजी आ चुकी है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Crorepati Stock: ₹1 लाख बन गए 60000000... दो रुपये वाले शेयर का कमाल, टूटते बाजार में भी मचा रहा गदर
Multibagger Stock: वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी के शेयर की कीमत पांच साल पहले 2019 के नवंबर महीने में महज 2 रुपये के आस-पास थी, लेकिन बीते कारोबारी दिन गुरुवार को इसका दाम 1480 रुपये के पार निकल गया.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 16 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 72.12 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 68.29 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 15 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.