Stock Market Fall: सेंसेक्स-निफ्टी फिर लाल-लाल.... टाटा से महिंद्रा तक धड़ाम, सबसे ज्यादा टूटे ये 20 शेयर
AajTak
Stock Market Fall: शेयर बाजार में बीते सप्ताह की गिरावट का असर नए कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भी दिखाई दिया. सोमवार को एक बार फिर सेंसेक्स लाल निशान पर बंद हुआ और 241 अंक तक फिसल गया.
शेयर बाजार (Share Market) के लिए सप्ताह का पहला कारोबारी दिन भी खराब साबित हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sesex) 241 अंक की गिरावट के साथ क्लोज हुआ, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी दिनभर गिरावट के साथ काम करते हुए लाल निशान पर बंद हुआ. इस बीच IGL से MGL तक गैस वितरण कंपनियों के शेयर तो भरभराकर टूटे ही, बल्कि TATA और Mahindra जैसे शेयर भी धड़ाम हो गए.
241 अंक फिसलकर बंद हुआ सेंसेक्स शेयर बाजार (Stock Market) संभलने का नाम नहीं ले रहा है. बीते सप्ताह बड़ी गिरावट झेलने के बाद सोमवार को भी दोनों इंडेक्स ने तेजी के साथ कारोबार शुरू किया, लेकिन कुछ ही मिनटों में इसकी रफ्तार पर ब्रेक लग गया और मार्केट क्लोज होने पर सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty) गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए. BSE का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 77,580.31 की तुलना में 283 अंक की गिरावट के साथ 77,863.54 के स्तर पर ओपन हुआ था, लेकिन महज 10 मिनट में ही ये 540 अंक से ज्यादा फिसल गया और ये गिरावट अंत तक जारी रही. हालांकि, बाजार बंद होने पर ये इंडेक्स 241.30 अंक की गिरावट लेकर 77,339.01 के लेवल पर बंद हुआ.
बात करें NSE Nifty की, तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का ये इंडेक्स भी बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार के अपने बंद 23,532.70 की तुलना में उछाल के साथ 23,605.30 के लेवल पर खुला था. इसमें भी सेंसेक्स की तरह ही अचानक से गिरावट का जो सिलसिला शुरू हुआ, वो कारोबार खत्म होने तक जारी रहा. एक टाइम पर ये इंडेक्स 170 अंकों का गोता लगा गया था, लेकिन आखिर में गिरावट कुछ कम हुई. फिर भी Nifty 78.90 अंक टूटकर 23,453.80 के स्तर पर बंद हुआ.
सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों की लिस्ट
बीते सप्ताह कैसा रहा था बाजार का हाल? पिछले सप्ताह शेयर मार्केट में महज चार कारोबारी सत्रों में ही ट्रेड हुआ था, शुक्रवार को मार्केट में हॉलिडे था. आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 110.64 अंक की गिरावट के साथ 77,580.31 के लेवल पर क्लोज हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty 50) भी सेंसेक्स की तरह ही लाल निशान पर 23,532.70 के लेवल पर बंद हुआ था.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)