शेयर बाजार में बड़ा उलटफेर, पहले गिरावट... फिर अचानक आई तूफानी तेजी, ये 10 स्टॉक्स भागे
AajTak
Stock Market: शेयर बाजार में सोमवार को कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी, लेकिन अचानक सेंसेक्स-निफ्टी की ये शुरुआती गिरावट तेजी में तब्दील हो गई और दोनों इंडेक्स जोरदार बढ़त के साथ क्लोज हुए.
शेयर बाजार (Stock Market) में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला. कारोबार की शुरुआत में जहां सेंसेक्स और निफ्टी बुरी तरह फिसले, तो वहीं बाजार बंद होते-होते बाजी पलट गई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला Sensex 445 अंकों की बढ़त लेकर 80,000 के पार बंद हुआ, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty भी 142 अंकों की जोरदार उछाल के साथ 24,274 के लेवल पर क्लोज हुआ. बाजार में अचानक आई इस तेजी के चलते जिन शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला, उनमें मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज से लेकर गौतम अडानी की कंपनी अडानी पोर्ट्स तक के स्टॉक्स शामिल रहे.
लाल निशान पर ओपन हुआ था सेंसेक्स इससे पहले सोमवार को शेयर बाजार में कारोबार स्टार्ट होने पर BSE Sensex ने अपने पिछले बंद 79,802.79 के लेवल से गिरावट के साथ 79,743.87 के स्तर पर कारोबार शुरू किया और कुछ ही मिनटों में ये 484.30 अंक फिसलकर 79,318.49 के लेवल पर ट्रेड करता हुआ नजर आया. इसी तरह NSE Nifty ने भी अपने पिछले बंद 24,131.10 के स्तर से मामूली उछाल के साथ 24140 के लेवल पर कारोबार शुरू तो किया, लेकिन खुलने के तुरंत बाद इसने भी सेंसेक्स के कदम से कदम मिला लिया और 120.75 अंक गिरकर 24,010.35 पर कारोबार करता नजर आया.
लेकिन Share Market में आखिरी कारोबारी घंटे में अचानक ये गिरावट थम गई और सेंसेक्स-निफ्टी ग्रीन जोन में कारोबार करते नजर आए. बाजार बंद होने पर Sensex 445.29 अंक की बढ़त लेकर 80,248.08 के लेवल पर क्लोज हुआ, जबकि Nifty ने 142.90 अंकों की तेजी के साथ 24,274 के लेवल पर कारोबार खत्म किया.
ये 10 शेयर सबसे ज्यादा उछले बात करें, बाजार में तेजी के बीच सबसे ज्यादा उछलने वाले स्टॉक्स के बारे में तो लार्जकैप कंपनियों में शामिल UltraTech Cement Share (3.93%) की तेजी के साथ 11,639.65 रुपये पर बंद हुआ. इसके अलावा, JSW Steel Share 2.47% की तेजी लेकर 990.05 रुपये पर, जबकि Adani Ports Share 2.18% की उछाल के साथ 1215.60 रुपये पर क्लोज हुआ. रिलायंस का शेयर भी अचानक तेज रफ्तार से भागता नजर आया और Reliance Share 1.28% की उछाल के साथ 1309.05 रुपये पर क्लोज हुआ.
अन्य बड़ी कंपनियों की बात करें, तो Tech Mahindra (1.81%), Titan Share (1.73%), Maruti Share (1.60%), M&M Share (1.59%), SunPharma Share (1.49%) और Tata Steel Share (1.28%) की तेजी लेकर बंद हुए.
मिडकैप-स्मॉलकैप में भी तेजी अगर बात करें, मिडकैप और स्मॉलकैप कैटेगरी की कंपनियों के शेयरों के बारे में, तो Midcap में शामिल डिक्सन शेयर (Dixon Share) 6.01 फीसदी, TorntPower Share 5 फीसदी, Suzlon Share 5 फीसदी, IGL Share 4.81 फीसदी और Godrej Properties Share 4.48 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुए. इसके अलावा स्मॉलकैप कंपनियों में Nelco Share 19.06% और Inox Green Share 15.92% की तेजी लेकर क्लोज हुए.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 71 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 71.84 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 68 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (रविवार) 01 दिसंबर 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.