IPO Alert: टायर बनाने वाली कंपनी ला रही IPO... कई देशों में कारोबार, ये है प्राइस बैंड
AajTak
Emerald Tyre IPO: टायर मैन्युफैक्चरर एमराल्ड टायर कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 5 दिसंबर को ओपन होने जा रहा है और इसमें 9 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकेगी. इसके शेयर एनएसई एसएमई पर लिस्ट होंगे.
इस साल 2024 में आईपीओ (IPO) मार्केट में बहार देखने को मिल रही है. एक के बाद एक कई कंपनियों के इश्यू लॉन्च हो चुके हैं. अब जबकि साल के आखिरी महीने की यानी December 2024 की शुरुआत हो चुकी है, तो इस महीने भी कई इश्यू लॉन्च होने के लिए तैयार हैं. इनमें से एक कंपनी है टायर बनाने वाली कंपनी एमराल्ड टायर (Emerald Tyre), इस फर्म ने अपने आईपीओ के जरिए बाजार से 49.26 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया है. Emerald Tyre IPO 5 दिसंबर को ओपन होगा और 9 दिसंबर तक इसमें पैसे लगाए जा सकेंगे. आइए जानते हैं इसका प्राइस बैंड क्या है और कितने पैसे लगाकर आप इस कंपनी में पार्टनर बन सकते हैं?
50 लाख फ्रेश शेयर होंगे जारी एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स (Emerald Tyre IPO) अगले हफ्ते ओपन होने जा रहा है. 49.26 करोड़ों रुपये के इस आईपीओ के तहत कंपनी 49,86,00 फ्रेश शेयर जारी करेगी, जिनकी वैल्यू 47.37 करोड़ रुपये होगी. इसके अलावा 1.89 करोड़ रुपये कीमत के 1,99,200 शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी. निवेशकों के लिए जारी किए जाने वाले शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर होगी. टायर मैन्यूफैक्चरर कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड और लॉट साइज समेत अन्य डिटेल्स का ऐलान कर दिया है.
इतना है शेयरों का प्राइस बैंड एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स का आईपीओ 5 दिसंबर से 9 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन रहेगा. कंपनी ने इश्यू के लिए अपने शेयरों का प्राइसबैंड 90-95 रुपये प्रति शेयर तय किया है. ये एक बुक बिल्ट इश्यू है और इसके शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर होगी. आईपीओ क्लोज होने के बाद इसके IPO Allotment प्रक्रिया 10 दिसंबर को शुरू होगी, जबकि निवेशकों के डीमेट अकाउंट में शेयरों को क्रेडिट करने का प्रोसेस 11 दिसंबर को स्टार्ट हो जाएगा. इसके अलावा कंपनी ने शेयरों की मार्केट में एंट्री के लिए 12 दिसंबर की संभावित तारीख निर्धारित की है.
इतनी रकम लगाकर बनें मुनाफे में पार्टनर अब बात कर लेते हैं कि इस एसएमई आईपीओ के लॉट साइज के बारे में, कि आखिर आपको कितने शेयरों के लिए बोली लगानी होगी जिसके बाद Emerald Tyer को होने वाले मुनाफे में आपकी भी हिस्सेदारी पक्की हो सके, तो बता दें कि कंपनी ने 1200 शेयरों का लॉट साइज तय किया है. मतलब किसी भी निवेशक को कम से कम इतने शेयरों के लिए बोली लगानी होगी. अब अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कैलकुलेट करें, तो इन 1200 शेयरों के लिए निवेशक को कम से कम 1,14,000 रुपये का निवेश करना होगा.
क्या करती है कंपनी? साल 2002 में स्थापित एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स टायरों की एक विस्तृत रेंज पेश करती है और इसकी मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई से लेकर सर्विसिंग तक की सेवाएं मुहैया कराती है. ये कंपनी अपने टायर प्रोडक्ट्स को ग्रेकस्टर (GRECKSTER) ब्रांड नाम के तहत पेश करती है. एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स के प्रोडक्ट्स में सॉलिड रेसिलिएंट टायर, प्रेस बैंड, इंडस्ट्रियल पेनुमैटिक टायर और ब्यूटाइल ट्यूब और फ्लैप और व्हील रिम्स शामिल हैं. कंपनी के इन प्रोडक्ट्स को दुनिया के कई देशों में सप्लाई किया जाता है. इनमें USA, UAE, रूस समेत प्रमुख यूरोपीय देश बेल्जियम, जर्मनी, नीदरलैंड, हंगरी, पुर्तगाल, इटली, डेनमार्क, पोलैंड के अलावा UK तक शामिल हैं.
(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 71 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 71.84 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 68 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (रविवार) 01 दिसंबर 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.