'16 साल की उम्र में छोड़ा स्कूल... पता नहीं था क्या करूंगा?' गौतम अडानी को याद आए पुराने दिन
AajTak
जयपुर में इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी अवॉर्ड के 51वें समारोह में शिरकत करते हुए भारतीय अरबपति गौतम अडानी ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि हीरा व्यापार मेरी बिजनेस जगत में एंट्री का सबसे अहम जरिया था.
भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) ने जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान अपने पुराने दिनों को याद किया. शनिवार को 51वें इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी अवॉर्ड समारोह को संबोधित करते हुए अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी ने अमेरिका में लगे कथित रिश्वतखोरी के आरोपों से लेकर हीरा व्यवसाय (Diamond Business) से शुरू हुए अपने करियर के बारे में तमाम मुद्दों पर बात की. इस दौरान उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद किया और कहा कि मैंने 16 साल की उम्र में स्कूल छोड़ दिया था और पता नहीं था कि मैं क्या करूंगा?
'मुंबई का एकतरफा टिकट लिया...' 51वें इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी अवॉर्ड समारोह के दौरान Adani Group के चेयरमैन गौतम अडानी ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि हीरे का व्यापार (Diamond Business) मेरी बिजनेस जर्नी का एंट्री पॉइंट था. उन्होंने कहा कि साल 1978 में जब में महज 16 वर्ष की उम्र का था, तो मैंने अपना स्कूल छोड़ दिया था और स्कूल ही नहीं बल्कि अहमदाबाद में अपना घर भी छोड़ते हुए मुंबई के लिए एकतरफा टिकट लिया था. अडानी ग्रुप के चेयरमैन ने आगे कहा कि उस समय मुझे नहीं पता था कि मैं क्या करूंगा, लेकिन ये स्पष्ट था कि मैं एक उद्यमी बनना चाहता था और मुझे विश्वास था कि मुंबई अवसरों का शहर है, जो मुझे यह मौका देगा.
अडानी को यहां मिला था पहला मौका Gautam Adani ने कहा कि मुंबई आने पर मुझे महेंद्र ब्रदर्स में अपना पहला अवसर मिला था, जहां पर मैंने हीरे की छंटाई की कला और बारीकियां सीखीं. आज भी मुझे अपनी पहली डील पूरी करने की खुशी याद है. गौतम अडानी ने बतायया कि यह एक जापानी खरीदार के साथ किया गया लेन-देन था और मुझे कमीशन के रूप में पूरे 10,000 रुपये मिले थे. उन्होंने कहा कि यह वो दिन था, जब एक ऐसे सफर की शुरुआत हुई, जिसने एक बिजनेसमैन के रूप में मेरे जीवन जीने के तरीके को आकार दिया. एक किशोर के रूप में मैंने जो सीखा, वह यह था कि बिजनेस सुरक्षा जाल के साथ नहीं आता है. यह एक अनुशासन है जहां आपको बिना किसी सुरक्षा जाल के उड़ान भरने का साहस खोजना होता है.
मुंबई Dharavi को लेकर क्या बोले अडानी? अडानी ग्रुप के चेयरमैन ने आगे कहा कि भारत कट और पॉलिश किए गए हीरे के बाजार (Diamond Market) के ग्लोबल क्राउन में जड़ा एक रत्न है, जिसकी हिस्सेदारी 26.5% है और चांदी के आभूषण में ये 30% है. डायमंड बिजनेस पर बात करने के साथ ही इस कार्यक्रम के दौरान दुनिया के टॉप अमीरों में शामिल गौतम अडानी ने धारावी पुनर्विकास परियोजना (Dharavi Redevelopment Project) के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट उनके लिए केवल झुग्गी पुनर्विकास परियोजना के बारे में बिल्कुल नहीं है, बल्कि यह यहां के 10 लाख निवासियों के जीवन को बदलने के लिए सम्मान और अवसर बहाल करने के बारे में है.
अमेरिकी आरोपों पर भी तोड़ चुप्पी भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) ने जयपुर में आयोजित 51st India Gem & Jewellery Awards में संबोधन के दौरान अमेरिका में लगाए गए आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा, 'यह पहली बार नहीं है, जब हमने ऐसी चुनौतियों का सामना किया है, अडानी ग्रुप से किसी का भी नाम एफसीपीए (FCPA) में नहीं आया है और न्याय में बाधा डालने के किसी भी आरोप का सामना नहीं किया.' उन्होंने आगे कहा कि इस तरह का हर हमला हमें मजबूत बनाता है, हर बाधा हमारे लिए एक कदम है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 71 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 71.84 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 68 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (रविवार) 01 दिसंबर 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.