Devendra Fadnavis Net Worth: फिर महाराष्ट्र के CM बनने जा रहे फडणवीस की कितनी है नेटवर्थ? पत्नी ने शेयरों में किया तगड़ा निवेश
AajTak
Devendra Fadnavis Net Worth: महाराष्ट्र में सीएम पद के नाम पर जारी सस्पेंस बुधवार को खत्म हो गया और देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया. गुरुवार 5 दिसंबर को वे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
महाराष्ट्र में चुनावी नतीजे आने के बाद कई दिनों से जारी सीएम (Maharashtra CM) पद पर सस्पेंस अब खत्म हो गया है. बुधवार को मुंबई में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में हुई बैठक में देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को विधायक दल का नेता चुन लिया गया. मतलब राज्य में एक बार फिर से फडणवीस मुख्यमंत्री बनेंगे और 5 दिसंबर यानी कल सीएम पद की शपथ लेंगे. इस बीच बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने जा रहे देवेंद्र फडणवीस के पास करोड़ों की संपत्ति (Devendra Fadnavis) हैं, जिसका खुलासा उन्होंने चुनावों के दौरान इलेक्शन कमीशन के सामने किया था. आइए जानते हैं उनके पास क्या-क्या है?
13 करोड़ नेटवर्थ, 62 लाख की देनदारी Maharashtra CM बनने जा रहे देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा चुनावों के दौरान इलेक्शन कमीशन के सामने अपनी संपत्ति का जो ब्योरा पेश किया था, उसके मुताबिक उनकी कुल नेटवर्थ (Devendra Fadnvis Net Worth) 13.27 करोड़ रुपये है, जबकि उनके ऊपर 62 लाख रुपये की देनदारी भी है. माय नेता डॉट कॉम पर चुनावी हलफनामे का हवाला देते हुए बताया गया है कि देंवेद्र फडणवीस की साल 2023-24 के दौरान कुल इनकम 79.3 लाख रुपये थी, जबकि इससे एक साल पहले आय करीब 92.48 लाख रुपये थी.
पत्नी ने शेयर-बॉन्ड्स में लगाए करोड़ों रुपये चुनावी हलफनामे के मुताबिक, देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी के बैंक अकाउंट्स में 5 लाख रुपये से ज्यादा डिपॉजिट हैं. इसके अलावा Maharashtra CM ने शेयर बाजार, बॉन्ड या डिबेंचर्स में किसी भी तरह का कोई निवेश नहीं किया है, लेकिन पत्नी अमृता फडणवीस का करीब 5.63 करोड़ रुपये बॉन्ड, शेयर और म्यूचुअल फंड में निवेश हैं. इसके अलावा देवेंद्र फडणवीस के NSS-Postal Saving अकाउंट में 17 लाख रुपये जमा हैं, जबकि उनके पास 3 लाख रुपये की एक LIC Policy भी है.
लाखों की ज्वेलरी, लेकिन कोई कार नहीं चल संपत्ति की अन्य डिटेल्स देखें, तो देवेंद्र फडणवीस के पास करीब 450 ग्राम Gold और पत्नी के पास 900 ग्राम सोना है. इसकी कीमत करीब 98 लाख रुपये के आस-पास बताई गई है. वहीं महाराष्ट्र के सीएम के नाम पर कोई कार नहीं है और न ही उनकी पत्नी के पास चार पहिया वाहन है. यहां बता दें कि फडणवीस के ऊपर जो देनदारी है, वो उनकी पत्नी द्वारा लिए गए 62 लाख रुपये के लोन की है.
3 करोड़ रुपये के घर में रहते हैं सीएम अब बात करें महाराष्ट्र में एक बार फिर से सीएम बनने जा रहे देवेंद्र फडणवीस की अचल संपत्ति के बारे में, तो चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके और पत्नी अमृता फडणवीस के नाम पर 1.27 करोड़ रुपये की एग्रीकल्चर लैंड दर्ज है. वहीं रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी पर नजर डालें, तो Maharashtra CM बनने जा रहे देवेंद्र फडणवीस के नाम पर 3 करोड़ रुपये कीमत का एक घर और 47 लाख रुपये कीमत का दूसरा घर है. इसके अलावा उनकी पत्नी के नाम पर भी 36 लाख रुपये की रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी दर्ज है.
Vinod Kambli And Sachin Tendulkar Net Worth: एक ही गुरु से ट्रेनिंग लेकर क्रिकेट जगत में जोरदार शुरुआत करने वाले विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर की मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कभी करोड़ों के मालिक रहे कांबली जहां आज पाई-पाई को मोहताज हैं, तो वहीं सचिन तेंदुलकर की नेटवर्थ करीब 1400 करोड़ रुपये के आस-पास है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से घटने लगे हैं. आज ब्रेंट क्रूड 71.33 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.40 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (सोमवार) 09 दिसंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 71 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 71.12 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.20 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (रविवार) 08 दिसंबर 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.