'राजस्थान में 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा आदित्य बिड़ला ग्रुप', कुमार मंगलम बिड़ला की घोषणा
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में 'राइजिंग राजस्थान समिट' को संबोधित करते हुए कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा, 'अपने सभी व्यवसायों में, हम अपने निवेश को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मुझे उम्मीद है कि हमारा ग्रुप अगले कुछ वर्षों में 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगा.'
आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने सोमवार को अपने गृह राज्य राजस्थान के लिए अपनी कंपनी की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने आने वाले वर्षों में सीमेंट, रिन्यूएबल एनर्जी, टेलीकॉम और रिटेल क्षेत्र में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की.
'आने वाले वर्षों में करेंगे 50,000 करोड़ रुपये का निवेश'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में 'राइजिंग राजस्थान समिट' को संबोधित करते हुए कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा, 'अपने सभी व्यवसायों में, हम अपने निवेश को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मुझे उम्मीद है कि हमारा ग्रुप अगले कुछ वर्षों में 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगा.'
बिड़ला ग्रुप की जड़ें राजस्थान में बहुत पुरानी हैं. इस सफर की शुरुआत उद्योगपति और परिवार के मुखिया जीडी बिड़ला की जन्मस्थली पिलानी से शुरू हुई थी. कुमार मंगलम बिड़ला ने खुद को भारत और दुनिया में 'राजस्थान का राजदूत' बताया.
'पधारो म्हारे देश' से किया PM मोदी का स्वागत
बिड़ला ने पारंपरिक अंदाज में पीएम मोदी का स्वागत, 'पधारो म्हारे देश', से किया. उन्होंने कहा, 'पिलानी में अपनी जड़ों से, हम छह महाद्वीपों के 41 देशों में 65 बिलियन डॉलर के ग्लोबल ग्रुप के रूप में आगे बढ़े हैं. यह महसूस करना सुखद है कि यह यात्रा यहीं से शुरू हुई थी, यहां से सिर्फ 200 किमी दूर से.'
Vinod Kambli And Sachin Tendulkar Net Worth: एक ही गुरु से ट्रेनिंग लेकर क्रिकेट जगत में जोरदार शुरुआत करने वाले विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर की मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कभी करोड़ों के मालिक रहे कांबली जहां आज पाई-पाई को मोहताज हैं, तो वहीं सचिन तेंदुलकर की नेटवर्थ करीब 1400 करोड़ रुपये के आस-पास है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से घटने लगे हैं. आज ब्रेंट क्रूड 71.33 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.40 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (सोमवार) 09 दिसंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 71 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 71.12 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.20 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (रविवार) 08 दिसंबर 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.