Bashar al-Assad Net Worth: 200 टन सोना... 16 अरब डॉलर, Syria छोड़ भागे राष्ट्रपति असद के पास बेशुमार दौलत
AajTak
Bashar al-Assad Net Worth: सीरिया में 13 साल से चल रहे गृहयुद्ध में विद्रोहियों के आगे घुटने टेक चुके राष्ट्रपति बशर अल-असद अपना देश छोड़कर भाग चुके हैं. असद और उनकी फैमिली के पास बेशुमार दौलत बताई जाती है, जिसमें सैकड़ों टन सोना भी शामिल है.
सीरिया (Syria) में इस्लामिक विद्रोहियों के आगे बशर अल-असद (Bashar al-Assad) को शिकस्त मिली है और उन्हें अपनी सल्तनत ही नहीं, बल्कि अपना देश छोड़ने को भी मजबूर होना पड़ा है. 13 साल से जारी गृहयुद्ध के बाद आखिरकार विद्रोही इस्लामिक समूह हयात तहरीर अल शाम (HTS) के नेतृत्व में असद सरकार का तख्तापलट हुआ. इसके बाद युद्ध के बीच ही सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद अपने काफिले के साथ निकल गए और ऐसा कहा जा रहा है कि वे रूस में हैं. देश छोड़ कर भागे भगोड़े राष्ट्रपति असद बेशुमार संपत्ति के मालिक हैं और उनके पास सैकड़ों टन सोना होने के साथ ही अमेरिकी डॉलर और यूरो का बड़ा भंडार है. आइए जानते हैं बशर अल-असद की नेटवर्थ (Bashar al-Assad Net Worth) के बारे में...
2011 में गृहयुद्ध शुरू, 13 साल बाद तख्तपलट Syria में गृहयुद्ध के बीच जैसे ही राष्ट्रपति बशर अल-असद के देश छोड़ने की बात आई, तो फ्लाइट ट्रैकर से जानकारी मिली है कि असद का विमान सीरिया के लताकिया से उड़ान भरकर मास्को पहुंचा. फ्लाइटरडार वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार, रविवार (8 दिसंबर) को एक रूसी सैन्य विमान लताकिया से उड़ान भरकर मास्को पहुंचा था और अनुमान जाहिर किया गया था कि ये असद का ही थी.
गौरतलब है कि सीरिया में 2011 में विद्रोह शुरू हुआ था, जब असद सरकार ने लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों को क्रूरता से कुचल दिया. यह संघर्ष धीरे-धीरे गृहयुद्ध में बदल गया, जिसमें असद सरकार के खिलाफ कई विद्रोही गुट खड़े हुए. आखिरकार, 13 साल के इस संघर्ष ने असद शासन को झुका दिया. विद्रोही गुटों ने दमिश्क पर कब्जा कर न केवल असद सरकार को उखाड़ फेंका, बल्कि सीरियाई जनता को एक नई शुरुआत का मौका दिया है.
असद के पास 200 टन सोने का भंडार! अपना देश छोड़कर भागे असद के पास बेशुमार संपत्ति है और रिपोर्ट्स की मानें तो वे अपने साथ कई किलो सोना (Gold) और रकम लेकर गए हैं. एक ओर जहां देश की 90 फीसदी जनता गरीबी में जीवन जीने को मजबूर रही, वहीं सऊदी अखबार ऐलाव की मानें तो राष्ट्रपति Bashar al-Assad की फैमिली बेहद अमीर है. ऐलाव की रिपोर्ट में ब्रिटिश इंटेलिजेंस सर्विसेज MI6 के हवाले जानकारी देते हुए बताया गया है कि बीते साल 2023 तक राष्ट्रपति की फैमिली की नेटवर्थ में करीब 200 टन सोना समेत अरबों डॉलर और यूरो शामिल थे.
सीरिया के 7 साल के बजट के बराबर दौलत Elav के मुताबिक, 200 टन सोने के भंडार के अलावा राष्ट्रपति असद की संपत्ति में 16 अरब डॉलर (करीब 1.35 लाख करोड़ रुपये) और 5 अरब यूरो (करीब 44,594 करोड़ रुपये) की संपत्ति थी. इसके अलावा आलीशान घर और मंहगी व लग्जरी गाड़ियों का जखीरा भी राष्ट्रपति असद के पास था, जिसकी झलक आए दिन उनके काफिले में दिखती रहती थी. उनके काफिले में रोल्स रॉयस फैंटम, एस्टन मार्टिन DB7 से लेकर फेरारी एफ40, फेरारी एफ430 और मर्सिडीज बेंज, ऑडी जैसी कारें शामिल बताई जाती हैं.
Vinod Kambli And Sachin Tendulkar Net Worth: एक ही गुरु से ट्रेनिंग लेकर क्रिकेट जगत में जोरदार शुरुआत करने वाले विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर की मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कभी करोड़ों के मालिक रहे कांबली जहां आज पाई-पाई को मोहताज हैं, तो वहीं सचिन तेंदुलकर की नेटवर्थ करीब 1400 करोड़ रुपये के आस-पास है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से घटने लगे हैं. आज ब्रेंट क्रूड 71.33 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.40 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (सोमवार) 09 दिसंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 71 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 71.12 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.20 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (रविवार) 08 दिसंबर 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.