जाते-जाते यह सलाह दे गए गवर्नर शक्तिकांत दास, बताई RBI के सामने आने वाली चुनौतियां!
AajTak
मंगलवार को शक्तिकांत दास ने अपने आखिरी स्पीच में आरबीआई के लिए कई चुनौतियों के बारे में जानकारी दी. शक्तिकांत दास ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पास सबसे बड़ी चुनौती महंगाई को कंट्रोल करने की होगी. उन्होंने कहा कि RBI का लक्ष्य महंगाई को दायरे में लेकर आना है, जो आरबीआई के लिए सबसे महत्वपूर्ण कार्य है.
भारतीय रिजर्व बैंक के शक्तिकांत दास का आज RBI गवर्नर के पद पर आखिरी दिन है. आज यानी 10 दिसंबर 2024 उनके कार्यकाल का आखिरी दिन है. RBI गवर्नर के तौर पर उन्होंने 6 साल तक अपनी सेवा दी. उनका कार्यकाल काफी शानदार रहा है. कोविड महामारी से लेकर ग्लोबल महंगाई संकट तक उन्होंने आरबीआई के गवर्नर के तौर पर महंगाई को कंट्रोल करने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं.
मंगलवार को शक्तिकांत दास ने अपने आखिरी स्पीच में आरबीआई के लिए कई चुनौतियों के बारे में जानकारी दी. शक्तिकांत दास ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पास सबसे बड़ी चुनौती महंगाई को कंट्रोल करने की होगी. उन्होंने कहा कि RBI का लक्ष्य महंगाई को दायरे में लेकर आना है, जो आरबीआई के लिए सबसे महत्वपूर्ण कार्य है. निवर्तमान गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि सीबीडीसी में अपार संभावनाएं हैं, यह भविष्य की मुद्रा है.
शक्तिकांत दास ने नए RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा को लेकर कहा कि उनके पास व्यापक अनुभव है, मुझे यकीन है कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने सलाह दिया कि मुद्दों को अधूरे कार्यों के रूप में न समझें, बल्कि प्रगति पर काम करें. शक्तिकांत दास ने कहा कि गवर्नर के बाद अभी आगे के जीवन की कोई योजना नहीं है. पर्सनल लाइफ के बारे में सोचने के लिए अभी वक्त है. उन्होंने आगे कहा कि विकास कई कारकों से प्रभावित हो सकता है, न कि केवल उच्च दरों से, 'मुझे आरबीआई गवर्नर के रूप में रेट करना आपका काम है'. आरबीआई, एमपीसी के भीतर, हम आश्वस्त हैं कि हमारे कार्य सर्वोत्तम विकल्प थे.
सोशल मीडिया पोस्ट में क्या कहा? मंगलवार को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शक्तिकांत दास ने एक के बाद एक पांच पोस्ट किए, इनमें पहले पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'आज में RBI गवर्नर के रूप में पद छोड़ दूंगा. आप सभी का समर्थन और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.'
अपनी दूसरी पोस्ट में उन्होंने प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया और लिखा, 'PM Narendra Modi का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने मुझे RBI गवर्नर के रूप में देश की सेवा करने का अवसर दिया और उनके मार्गदर्शन और प्रोत्साहन के लिए थैंक्यू. उनके विचारों और सोच से बहुत लाभ हुआ.' अगला ट्वीट वित्त मंत्री को लेकर है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'FM Nirmala Sitharaman को उनके निरंतर समर्थन के लिए हार्दिक धन्यवाद. राजकोषीय-मौद्रिक समन्वय अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर था और पिछले छह वर्षों के दौरान कई चुनौतियों से निपटने में हमारी मदद की.'
अब संजय मल्होत्रा संभालेंगे जिम्मेदारी शक्तिकांत दास के बाद अब आरबीआई गवर्नर का पद राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा (Revenue Secretary Sanjay Malhotra) संभालेंगे. उन्हें आरबीआई का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है. संजय मल्होत्रा RBI के 26वें गवर्नर होंगे. वे 1990 बैच के राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी हैं. नवंबर 2020 में आरईसी के चेयरमैन और एमडी बने थे. इससे पहले वो ऊर्जा मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर तैनात थे. साल 2022 में डिपाटर्मेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज (DFS) के सचिव संजय मल्होत्रा को केंद्र सरकार ने रिजर्व बैंक (RBI) के डायरेक्टर के रूप में नामांकित किया था.
Vinod Kambli And Sachin Tendulkar Net Worth: एक ही गुरु से ट्रेनिंग लेकर क्रिकेट जगत में जोरदार शुरुआत करने वाले विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर की मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कभी करोड़ों के मालिक रहे कांबली जहां आज पाई-पाई को मोहताज हैं, तो वहीं सचिन तेंदुलकर की नेटवर्थ करीब 1400 करोड़ रुपये के आस-पास है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से घटने लगे हैं. आज ब्रेंट क्रूड 71.33 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.40 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (सोमवार) 09 दिसंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 71 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 71.12 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.20 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (रविवार) 08 दिसंबर 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.