4 दिन में इन दो कंपनियों ने कमाए 14000Cr... शेयर बाजार टूटने का भी असर नहीं
AajTak
Top-10 Firms Market Value: बीता सप्ताह शेयर बाजार के लिए बेहद खराब साबित हुआ और सेंसेक्स-निफ्टी बुरी तरह टूटे. इस बीच SBI-Reliance समेत कई बड़ी कंपनियों को घाटा हुआ, जबकि Infosys-TCS को फायदा हुआ.
शेयर बाजार (Stock Market) में बीते सप्ताह जबर्दस्त गिरावट देखने को मिली, इसके बावजूद दो कंपनियों ने अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ कमाई कराई. दोनों ही कंपनियां आईटी सेक्टर से जुड़ी हुई हैं. जी हां, इंफोसिस और टीसीएस ही सेंसेक्स की टॉप-10 में शामिल ऐसी कंपनियां रहीं, जिन्होंने ताबड़तोड़ कमाई की. वहीं दूसरी ओर रिलायंस, एसबीआई समेत 8 कंपनियों को तगड़ा घाटा उठाना पड़ा है.
8 कंपनियों को नुकसान, SBI को तगड़ा झटका मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Cap) के हिसाब से देश की Top-10 कंपनियों में से आठ कंपनियों का मार्केट कैप बीते सप्ताह कुल 1,65,180.04 करोड़ रुपये घट गया. इस बीच पिछले सप्ताह महज चार दिन के कारोबारी सत्रों में बीएसई सेंसेक्स में 1,906.01 अंक या 2.39 फीसदी तक फिसला. बता दें कि शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के मौके पर शेयर बाजार बंद था. इस दौरान सबसे ज्यादा घाटा देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) को उठाना पड़ा और इसका मार्केट कैप 34,984.51 करोड़ रुपये घटकर 7,17,584.07 करोड़ रुपये रह गया.
इन कंपनियों के हजारों करोड़ डूबे बीते सप्ताह गिरावट वाली अन्य कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप (HUL MCap) 27,830.91 करोड़ रुपये घटकर 5,61,329.10 करोड़ रुपये, मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का एमकैप (Reliance Market Cap) 22,057.77 करोड़ रुपये घटकर 17,15,498.91 करोड़ रुपये रह गया. वहीं ITC का मार्केट कैपिटलाइजेशन 15,449.47 करोड़ रुपये घटकर 5,82,764.02 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का (Airtel MCap) 11,215.87 करोड़ रुपये घटकर 8,82,808.73 करोड़ रुपये रह गया.
इसके अलावा भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का एमकैप 4,079.62 करोड़ रुपयेकी कमी के साथ 5,74,499.54 करोड़ रुपये और ICICI बैंक का मूल्यांकन 2,832.38 करोड़ रुपये घटकर 8,85,599.68 करोड़ रुपये रह गया.
Infosys-TCS फायदे में रहीं एक ओर जहां रिलायंस-एसबीआई समेत 8 कंपनियों के लिए पिछला सप्ताह खराब साबित हुआ औऱ निवेशकों को तगड़ा झटका लगा, तो वहीं शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बावदूज इंफोसिस (Infosys) ने अपने इन्वेस्टर्स पर पैसों की बरसात की और इसका Infosys MCap 13,681.37 करोड़ रुपये के उछाल के साथ बढ़कर 7,73,962.50 करोड़ रुपये हो गया. वहीं फायदा कराने वाली कंपनियों में टाटा ग्रुप की टेक दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) भी शामिल रहीं और इसकी मार्केट वैल्यू 416.08 करोड़ रुपये बढ़कर 15,00,113.36 करोड़ रुपये हो गई.
मुकेश अंबानी की कंपनी नंबर-1 पर कायम भले ही बीते कुछ दिनों से Reliance Stock में गिरावट देखने को मिली हो और इसके चलते रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप घटा है. लेकिन इसके बावजूद मुकेश अंबानी की कंपनी देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनियों की लिस्ट में नंबर एक पायदान पर काबिज हैं. इसके बाद क्रमश: TCS, HDFC बैंक, ICICI बैंक, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, ITC, LIC और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा.