इस सरकारी IPO की खूब चर्चा, तैयार रखें 14904 रुपये, ऐसे अप्लाई पर बढ़ जाएगा अलॉटमेंट का चॉन्स
AajTak
NTPC Green Energy IPO का कुल साइज 10,000 करोड़ रुपये का है. यह कंपनी फ्रेश इश्यू के जरिए 92.59 करोड़ शेयर सेल करेगी. वहीं इसके प्राइस बैंड की बात करें तो एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ के शेयरों का प्राइस 102 से 108 रुपये तय किया गया है. इसके एक लॉट में कुल 138 शेयरों को रखा गया है.
शेयर बाजार में एक और चर्चित आईपीओ खुल रहा है, जो 19 नवंबर को ओपन होगा. इस IPO का सब्सक्रिप्शन 22 नवंबर को बंद हो जाएगा. 25 नवंबर को इस आईपीओ के शेयर डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे. ये NTPC की सब्सिडियरी कंपनी NTPC Green Energy का IPO है. इसके शेयर BSE और NSE पर 27 नवंबर को लिस्ट होंगे.
NTPC Green Energy IPO का कुल साइज 10,000 करोड़ रुपये का है. यह कंपनी फ्रेश इश्यू के जरिए 92.59 करोड़ शेयर सेल करेगी. वहीं इसके प्राइस बैंड की बात करें तो एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ के शेयरों का प्राइस 102 से 108 रुपये तय किया गया है. इसके एक लॉट में कुल 138 शेयरों को रखा गया है. अगर रिटेल इन्वेस्टर्स इसका एक लॉट खरीदता है तो उसे कम से कम ₹14,904 का निवेश करना होगा.
कितना करना होगा निवेश? sNII को इस आईपीओ में अप्लाई करने के लिए कम से कम 14 लॉट यानी 1932 शेयर खरीदने होंगे, जिसकी कीमत 208,656 रुपये होगी. वहीं bNII को इसमें कम से कम 68 लॉट या 9,384 शेयर खरीदने होंगे. इसकी कीमत ₹1013472 होगी.
जहां तक अप्लीकेशन की बात है तो रिटेल कैटेगरी के अलावा निवेशकों को शेयरहोल्डर्स कोटे से भी अप्लीकेशन का विकल्प मिलेगा. जिसमें अलॉटमेंट का चॉन्स ज्यादा होगा, यानी जिन निवेशकों के पास NTPC के शेयर होंगे, वो शेयरहोल्डर्स कैटेगरी से अप्लाई कर पाएंगे.
क्या करती है कंपनी? NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, NTPC लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. NTPC ग्रीन एक रिन्यूवेबल एनर्जी कंपनी है, जो जैविक और अजैविक मार्गों के माध्यम से परियोजनाओं को शुरू करने पर फोकस रखती है. 31 अगस्त 2024 तक, कंपनी के पास छह राज्यों में सोलर प्रोजेक्ट से 3,071 मेगावाट और विंड प्रोजेक्ट से 100 मेगावाट की परिचालन क्षमता थी.
कंपनी के पास कितने प्रोजेक्ट 30 जून, 2024 तक कंपनी के पोर्टफोलियो में 14,696 मेगावाट शामिल थे, जिसमें 2,925 मेगावाट के प्रोजेक्ट्स और 11,771 मेगावाट का कॉन्ट्रैक्ट प्रोजेक्ट हैं. 30 जून, 2024 तक कंपनी के पास 37 सौर परियोजनाओं और 9 विंड प्रोजेक्ट में 15 ऑफ-टेकर थे. 30 जून, 2024 तक कंपनी 7 राज्यों में 31 रिन्यवेबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स का निर्माण कर रही है, जिनकी कुल क्षमता 11,771 मेगावाट है.