Stock Market: कल निवेशकों के डूबे थे ₹5 लाख करोड़... आज भी खुलते ही फिसल गया शेयर बाजार
AajTak
Stock Market में बीते कुछ दिनों से बड़ी उथल-पुथल देखने को मिल रही है और बीते कारोबारी दिन भी सेंसेक्स-निफ्टी तेज शुरुआत के बाद अचानक बुरी तरह टूटकर बंद हुए थे. Sensex 820 अंक, जबकि Nifty 257 अंक फिसलकर क्लोज हुआ था. वहीं आज भी दोनों इंडेक्स लाल निशान पर खुले.
शेयर बाजार (Stock Market) की चाल इन दिनों बदली-बदली नजर आ रही है, जिसने निवेशकों को हैरान कर रखा है. ग्रीन जोन में शुरुआत करने के बाद अचानक ही सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty) भरभराकर टूट जा रहे हैं. बीते कारोबारी दिन मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था और जोरदार ओपनिंग के बाद अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 820 अंक फिसलकर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 257 अंक की बड़ी गिरावट लेकर बंद हुआ था. वहीं आज भी शेयर बाजार ने गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत की.
गिरावट के साथ ओपन हुआ सेंसेक्स सुस्त ग्लोबल संकेतों के बीच सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयरों बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर ओपन हुए. मंगलवार को BSE Sensex में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. अपने पिछले बंद 79,496.15 की तुलना में तेज उछाल के साथ 79,644.95 के लेवल पर खुला था और कुछ देर इसमें जोरदार तेजी जारी रही थी, लेकिन दोपहर 12 बजते-बजते ये शुरुआती तेजी, अचानक से गिरावट में तब्दील हो गई थी और जब मार्केट क्लोज हुआ, तो सेंसेक्स 820.97 अंक या 1.03 फीसदी टूटकर 78,675.18 के लेवल पर बंद हुआ. इस गिरावट के चलते BSE का मार्केट कैप भी टूट गया और निवेशकों के करीब 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा स्वाहा हो गए थे. खबर लिखे जाने तक Sensex 153 अंक की गिरावट के साथ 78,521 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.
निफ्टी ने भी किया था हैरान सेंसेक्स की तरह ही NSE Nifty ने भी बीते कारोबारी दिन निवेशकों को हैरान किया था. इसकी शुरुआत भी तेज हुई थी और इंडेक्स 24,141.30 के अपने पिछले बंद की तुलना में उछलकर 24,225.80 के लेवल पर ओपन हुआ था. लेकिन निफ्टी में भी ये तेजी महज कुछ देर के लिए जारी रही और जब सेंसेक्स ने ग्रीन जोन से रेड जोन में एंट्री ली, तो निफ्टी ने भी कदम से कदम मिला लिए. Share Market क्लोज होने पर निफ्टी 257.85 अंक या 1.07 फीसदी की गिरावट लेकर 23,883.45 के लेवल पर बंद हुआ. बुधवार को निफ्टी ने भी धीमी शुरुआत की और ये 76.95 अंक की गिरावट के साथ 23,806 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
एशियाई बाजारों में सुस्ती का दिखेगा असर शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत के संकेत पहले ही मिल रहे थे, क्योंकि ग्लोबल मार्केट में भी तेजी नजर नहीं आई. एशियाई बाजारों पर नजर डालें, तो Gift NIFTY लाल निशान में दिख रहा था. इसके अलावा जापान का Nikkei करीब एक फीसदी की गिरावट में, तो हांगकांग का Hang Sang में भी एक फीसदी की गिरावट देखने को मिली. Kospi 1.50 फीसदी फिसला, तो वहीं शंघाई कम्पोजिट रेड जोन में दिखा.
महंगाई दायरे से बाहर, FII की बिकवाली जारी भारतीय शेयर बाजार पर सिर्फ ग्लोबल मार्केट में सुस्ती का असर ही नहीं, बल्कि देश में महंगाई दर के 14 महीने के हाई पर पहुंचने और विदेशी निवेशकों की शेयर बाजार से लगातार जारी बेरुखी का दबाव भी है. बीते कारोबार दिन मंगलवार को FIIs ने करीब 3500 करोड़ रुपये की बिकवाली की. यहा बता दें कि एक्सपर्ट्स पहले से ही बाजार में उथल-पुथल जारी रहने की आशंका जाहिर कर चुके हैं. उनका कहना है कि जब तक फॉरेन इनफ्लो भारतीय बाजारों में फिर से वापस नहीं लौटता, तब तक शेयर बाजार में दबाव देखने को मिलता रहेगा.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से घटने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 74.49 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.29 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 15 दिसंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Zepto का शुद्ध घाटा 2% घटकर वित्त वर्ष 24 में 1,248.64 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 23 में यह 1,271.84 करोड़ रुपये था. रेवेन्यू प्रतिशत के रूप में घाटा वित्त वर्ष 23 में 63% से घटकर वित्त वर्ष 24 में 28% हो गया. रेवेन्यू में बढ़ोतरी के साथ ही कंपनी के मार्केटिंग में ज्यादा पैसे लगाने से इसका खर्च भी बढ़ा है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से घटने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 74.49 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.29 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 14 दिसंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
सेंसेक्स आज दिन के लो लेवल यानी 80,082 की तुलना में हाई लेवल 82,213.92 पर पहुंचा है, जो 2000 अंकों की उछाल है. वहीं निफ्टी आज दिन के लो लेवल से 600 अंकों की तेजी दिखाई है. शेयर बाजार में इतनी तेज रिकवरी की वजह हैवीवेट स्टॉक में शानदार तेजी और निवेशकों द्वारा लार्ज कैप स्टॉक में खरीदारी को माना जा रहा है.