रिलायंस इंडस्ट्रीज ने खरीदी एक और कंपनी... 1628 करोड़ में हुई डील, जानिए क्या करती है ये फर्म
AajTak
इस डील के बाद NMIIA रिलायंस इंडस्ट्रीज सहायक कंपनी बन चुकी है. 26 फीसदी की हिस्सेदारी CIDCO के पास है और अब 74 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ मालिकाना हक मुकेश अंबानी की कंपनी के पास हो गया है. रिलायंस ने NMIIA के 57,12,39,588 शेयर 28.50 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे हैं.
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने नवी मुंबई आईआईए (NMIIA) में 74 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है, जिसके लिए रिलायंस ने 1,628 करोड़ रुपये दिए खर्च किए हैं. यह कंपनी एनएमआईआईए महाराष्ट्र में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल एरिया (IIA) डेवलप करने का काम करती है. यह अधिग्रहण 11 दिसंबर 2024 को आरआईएल बोर्ड की बैठक और 12 दिसंबर 2024 को CIDCO की सहमति के बाद किया गया है.
इस डील के बाद NMIIA रिलायंस इंडस्ट्रीज सहायक कंपनी बन चुकी है. 26 फीसदी की हिस्सेदारी CIDCO के पास है और अब 74 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ मालिकाना हक मुकेश अंबानी की कंपनी के पास हो गया है. रिलायंस ने NMIIA के 57,12,39,588 शेयर 28.50 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे हैं. बता दें NMIIA को महाराष्ट्र सरकार ने IIA के विकास के लिए 'स्पेशल प्लानिंग अथॉरिटी' नियुक्त किया है. यह अथॉरिटी शहर की योजना और विकास का काम देखेगी.
कंपनी ने क्या दी जानकारी? कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कंपनी ने 11 दिसंबर, 2024 को आयोजित अपनी बैठक में निदेशक मंडल द्वारा दी गई मंजूरी और सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ महाराष्ट्र लिमिटेड (CIDCO) की सहमति (पहले इनकार के अपने अधिकारों को छोड़ने के बाद) 12 दिसंबर, 2024 को 57,12,39,588 इक्विटी शेयर खरीदे हैं, जो नवी मुंबई IIA प्राइवेट लिमिटेड (NMIIA) के 74% का प्रतिनिधित्व करते हैं. 28.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर कुल 1,628.03 करोड़ रुपये पर ये हिस्सेदारी खरीदी गई है. CIDCO के पास NMIIA में बाकी 26% इक्विटी शेयर हैं.
कंपनी का कैसा है कारोबार? इस अधिग्रहण के साथ, एनएमआईआईए कंपनी की सहायक कंपनी बन गई है. 15 जून, 2004 को स्थापित, NMIIA महाराष्ट्र में रजिस्टर्ड इंडस्ट्रियल एरिया को डेवलप करने में माहिर है. महाराष्ट्र क्षेत्रीय और नगर नियोजन अधिनियम, 1966 के तहत “विशेष योजना प्राधिकरण” के रूप में मान्यता प्राप्त, NMIIA ने 34.89 करोड़ रुपये (FY24), 32.89 करोड़ रुपये (FY23) और 34.74 करोड़ रुपये (FY22) का कारोबार हासिल किया है.
रिलायंस के शेयर सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों की बात करें तो इसके शेयर करीब 1 फीसदी चढ़कर 1,274.45 रुपये पर बंद हुए थे. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ने पिछले एक साल के दौरान निवेशकों को एक साल के दौरान 3 से 4 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से घटने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 74.49 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.29 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 15 दिसंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Zepto का शुद्ध घाटा 2% घटकर वित्त वर्ष 24 में 1,248.64 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 23 में यह 1,271.84 करोड़ रुपये था. रेवेन्यू प्रतिशत के रूप में घाटा वित्त वर्ष 23 में 63% से घटकर वित्त वर्ष 24 में 28% हो गया. रेवेन्यू में बढ़ोतरी के साथ ही कंपनी के मार्केटिंग में ज्यादा पैसे लगाने से इसका खर्च भी बढ़ा है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से घटने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 74.49 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.29 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 14 दिसंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
सेंसेक्स आज दिन के लो लेवल यानी 80,082 की तुलना में हाई लेवल 82,213.92 पर पहुंचा है, जो 2000 अंकों की उछाल है. वहीं निफ्टी आज दिन के लो लेवल से 600 अंकों की तेजी दिखाई है. शेयर बाजार में इतनी तेज रिकवरी की वजह हैवीवेट स्टॉक में शानदार तेजी और निवेशकों द्वारा लार्ज कैप स्टॉक में खरीदारी को माना जा रहा है.