ड्रोन बनाती है कंपनी... 5 साल में शेयर बना मल्टीबैगर, एक्सपर्ट बोले- ₹2400 तक जाएगा भाव
AajTak
Multibagger Zen Tech Share: शेयर बाजार में कारोबार के दौरान बीते शुक्रवार को ही डिफेंस सेक्टर की ड्रोन बनाने वाली कंपनी जेन टेक के शेयर ने जोरदार उछाल के साथ अपना नया ऑल टाइम हाई लेवल छुआ था.
शेयर बाजार (Stock Market) में अपने निवेशकों के मल्टीबैगर स्टॉक साबित होने वाले शेयरों की लिस्ट लंबी है. इसमें ड्रोन बनाने वाली कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज का स्टॉक (Zen Tech Share) भी शामिल है, जिसने महज पांच साल में ही पैसे लगाने वालों की रकम को 39 गुना कर दिया है. इस शेयर में लगातार तेजी का सिलसिला जारी है और अब इसे लेकर एक्सपर्ट्स भी बुलिश नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर का नया टारगेट दिया है, जिसका असर सोमवार को इस शेयर पर देखने को मिल सकता है.
नए हाई लेवल पर ट्रेड कर रहा शेयर ड्रोन मैन्युफैक्चरर कंपनी Zen Technologirs Share में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. बीते शुक्रवार को इस स्टॉक में ऐसा जोरदार उछाल आया कि इसने नया ऑल टाइम हाई लेवल टच कर लिया. कारोबार के दौरान ये शेयर 3 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाते हुए 2179.80 रुपये के नए हाई पर पहुंच गया था. हालांकि, शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार क्लोज होने पर इसकी रफ्तार कुछ धीमी पड़ी और ये 2.06 फीसदी चढ़कर 2160 रुपये पर बंद हुआ.
1 लाख रुपये को बनाया 39 लाख रुपये अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) साबित हुए जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर की बीते पांच साल की परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो 13 दिसंबर 2019 को एक शेयर की कीमत महज 33.15 रुपये थी. इसके बाद ये धीमी रफ्तार से आगे बढ़ता रहा और 27 अगस्त 2021 को इस ड्रोन स्टॉक ने पहली बार 100 रुपये का आंकड़ा पार किया. लेकिन 100 रुपये के पार भाव निकलने के बाद ये तूफानी तेजी से भागा और अब 2100 रुपये के पार पहुंचकर कारोबार कर रहा है.
पिछले पांच साल में निवेशकों को मिले मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) की बात करें, तो जिन इन्वेस्टर्स ने इसमें निवेश किया, उन्हें इस अवधि में 3816.59 फीसदी का जोरदार रिटर्न हासिल हुआ है. इस हिसाब से कैलकुलेशन करें, तो अगर किसी निवेशक ने 13 दिसंबर 2019 को इसमें 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा और उसे अब तक होल्ड रखा होगा, तो उनकी रकम अब तक बढ़कर 39.16 लाख रुपये हो गई होगी.
सालभर में पैसा डबल से ज्यादा न केवल पांच साल में, बल्कि बीते एक साल से ही जेन टेक का शेयर निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न देता नजर आ रहा है. 15 दिसंबर 2023 को शेयर की कीमत 764 रुपये पर थी और कैलकुलेशन करें, तो सालभर में इसने 182.52 फीसदी का रिटर्न देने का काम किया है, यानी निवेशकों की रकम करीब दोगुने से ज्यादा कर दी है. पिछले छह महीने में ये शेयर 77 फीसदी चढ़ा है, तो एक महीने में Zen Tech Share की कीमत में 23 फीसदी का उछाल आया है.
एक्सपर्ट दे रहे नया टारगेट कंपनी के शेयर में आ रहे उछाल के चलते इसकी मार्केट वैल्यू भी लगातार बढ़ रही है और अब ये 19510 करोड़ रुपये हो गई है. इस शेयर की रफ्तार को देखकर एक्सपर्ट्स भी बुलिश हैं और शेयर का नया टारगेट (Zen Tech Share New Target) दे रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने इसे Buy रेटिंग देते हुए कहा है कि स्टॉक की कीमत 2400 रुपये तक पहुंच सकती है. मजबूत ऑर्डर इनफ्लो और मार्जिन में इजाफे को देखते हुए एक्सपर्ट्स का रेवेन्यू में 67% की CAGR की उम्मीद जता रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, नुवामा ने भी शेयर के जल्द इसके 2200 रुपये के पार निकलने का अनुमान जता रही है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से घटने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 74.49 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.29 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 15 दिसंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Zepto का शुद्ध घाटा 2% घटकर वित्त वर्ष 24 में 1,248.64 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 23 में यह 1,271.84 करोड़ रुपये था. रेवेन्यू प्रतिशत के रूप में घाटा वित्त वर्ष 23 में 63% से घटकर वित्त वर्ष 24 में 28% हो गया. रेवेन्यू में बढ़ोतरी के साथ ही कंपनी के मार्केटिंग में ज्यादा पैसे लगाने से इसका खर्च भी बढ़ा है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से घटने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 74.49 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.29 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 14 दिसंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
सेंसेक्स आज दिन के लो लेवल यानी 80,082 की तुलना में हाई लेवल 82,213.92 पर पहुंचा है, जो 2000 अंकों की उछाल है. वहीं निफ्टी आज दिन के लो लेवल से 600 अंकों की तेजी दिखाई है. शेयर बाजार में इतनी तेज रिकवरी की वजह हैवीवेट स्टॉक में शानदार तेजी और निवेशकों द्वारा लार्ज कैप स्टॉक में खरीदारी को माना जा रहा है.