Stock Market Crash: अचानक शेयर बाजार में बड़ी गिरावट... सेंसेक्स 500 अंक फिसला, ये 10 शेयर बिखरे
AajTak
Stock market Fall: शेयर बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन गिरावट के साथ शुरुआत हुई. कुछ ही देर के कारोबार के दौरान BSE Sensex 500 अंक से ज्यादा फिसलकर कारोबार करता नजर आया.
शेयर बाजार (Stock Market) में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को कारोबार की शुरुआत सुस्त रही. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 132 अंक टूटकर ओपन हुआ, लेकिन कुछ देर बाद ही ये गिरावट तेज होती चली गई और सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा के आस-पास तक फिसल गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) की बात करें, तो ये इंडेक्स भी टूटते हुए 24,600 के लेवल तक आ गया. इस बीच Titan-BPCL समेत कई दिग्गज कंपनियों के शेयर टूटे.
82000 के नीचे फिसला सेंसेक्स सबसे पहले बात करते हैं BSE Sensex की, तो बता दें कि सेंसेक्स ने सोमवार को अपने पिछले बंद 82,133 अंक से फिसलकर 82,000.31 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत की, कुछ देर सुस्ती के साथ कारोबार करने के बाद अचानक सेंसेक्स बुरी तरह टूटता चला गया और 11.30 बजे पर ये 520 अंक के आस-पास फिसलकर 81,600 के लेवल तक गिर गया.
निफ्टी भी लाल निशान पर सेंसेक्स की तरह ही NSE Nifty में भी सप्ताह के पहले कारोबारी दिन गिरावट देखने को मिली. अपने पिछले बंद 24,768.30 के लेवल से टूटकर ये इंडेक्स 24,753.40 के स्तर पर ओपन हुआ. इसके बाद जैसे-जैसे सेंसेक्स में गिरावट का सिलसिला आगे बढ़ा, निफ्टी ने भी कदम से कदम मिला लिए और 24,608 के लेवल तक टूट गया.
सबसे ज्यादा टूटे ये 10 शेयर बाजार में अचानक आई बड़ी गिरावट के बीच सेंसेक्स की 30 में से 24 कंपनियों के स्टॉक्स लाल निशान पर कारोबार करते दिखे. सबसे ज्यादा टूटने वाले शेयरों की बात करें, तो लार्ज कैप कंपनियों में शामिल टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन का शेयर (Titan Share) करीब 2 फीसदी फिसलकर 3442 रुपये पर ट्रेड करता दिखा. इसके अलावा BPCL Share 1.62%, JSW Steel 1.34% की गिरावट लेकर कारोबार कर रहा था.
मिडकैप कंपनियों में शामिल Hind Petro Share 3.07%, Bharti Hexacom Share करीब 2% और NMDC Share 1.50% फिसलकर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा स्मॉलकैप कंपनियों में शामिल Gopal Share 5.51%, Jai Corp Ltd Share 5.21%, Coffeeday Share 4.99%, Centum Share 4.01% और AngelOne Share 4% की गिरावट लेकर ट्रेड कर रहे थे.
इसके अलावा अन्य बड़ी कंपनियों में शामिल पावरग्रिड, एसबीआई, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, आईटीसी, एक्सिस बैंक के अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स और कोटक बैंक के शेयर भी लाल निशान पर कारोबार करते हुए नजर आए.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से घटने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 74.49 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.29 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 15 दिसंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Zepto का शुद्ध घाटा 2% घटकर वित्त वर्ष 24 में 1,248.64 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 23 में यह 1,271.84 करोड़ रुपये था. रेवेन्यू प्रतिशत के रूप में घाटा वित्त वर्ष 23 में 63% से घटकर वित्त वर्ष 24 में 28% हो गया. रेवेन्यू में बढ़ोतरी के साथ ही कंपनी के मार्केटिंग में ज्यादा पैसे लगाने से इसका खर्च भी बढ़ा है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से घटने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 74.49 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.29 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 14 दिसंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
सेंसेक्स आज दिन के लो लेवल यानी 80,082 की तुलना में हाई लेवल 82,213.92 पर पहुंचा है, जो 2000 अंकों की उछाल है. वहीं निफ्टी आज दिन के लो लेवल से 600 अंकों की तेजी दिखाई है. शेयर बाजार में इतनी तेज रिकवरी की वजह हैवीवेट स्टॉक में शानदार तेजी और निवेशकों द्वारा लार्ज कैप स्टॉक में खरीदारी को माना जा रहा है.