Stock Market Crash: ये क्या? शेयर बाजार में भूचाल... 1000 अंक टूटा सेंसेक्स, TCS समेत इन 10 शेयरों में भारी नुकसान!
AajTak
BSE Sensex के टॉप 30 शेयरों में से 26 शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि 4 शेयर उछाल पर हैं. TCS, HDFC Bank, RIL और नेस्ले जैसे शेयर भारी गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं.
शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स (Sensex) 1000 अंक से ज्यादा टूटकर 80,743.51 पर पहुंच गया था. वहीं Nifty50 इंडेक्स 315 अंक गिरकर 24,360 पर पहुंच चुका है. निफ्टी 50 के 45 शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि 5 शेयर मुनाफे पर हैं. श्रीराम फाइनेंस 4 फीसदी से ज्यादा गिरा है. वहीं Bharti Airtel के शेयर 3 फीसदी, RIL के शेयर 1 फीसदी से ज्यादा और टीसीएस के शेयर 2 फीसदी गिर चुके हैं.
BSE Sensex के टॉप 30 शेयरों में से 26 शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि 4 शेयर उछाल पर हैं. TCS, HDFC Bank, RIL और नेस्ले जैसे शेयर भारी गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं. शेयर बाजार में गिरावट के कारण बीएसई मार्केट कैप में 2.33 लाख करोड़ की गिरावट आई है और यह घटकर 257.73 लाख करोड़ रुपये हो गया है.
क्यों टूट रहा शेयर बाजार?
10 स्टॉक में सबसे ज्यादा गिरावट Shreram Finance के शेयर 4.44 फीसदी गिरकर 3000 रुपये पर है. पिडिलाइट के शेयर 3.16 फीसदी गिरे हैं, भारती एयरटेल के शयेर भी 3 प्रतिशत गिरे हैं. एल एंड टी फाइनेंस के शेयरों में भी 3.10 फीसदी की कमी आई है.
ऑयल इंडिया के शेयर में 3 फीसदी, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर में 2.68 फीसदी, ब्लू स्टार के शेयर में 3.46 फीसदी, बीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर में 2.90 फीसदी और ज्योति लैब्स के शेयर में 3 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. जबकि महानगर गैस भी 3 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से घटने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 74.49 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.29 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 15 दिसंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Zepto का शुद्ध घाटा 2% घटकर वित्त वर्ष 24 में 1,248.64 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 23 में यह 1,271.84 करोड़ रुपये था. रेवेन्यू प्रतिशत के रूप में घाटा वित्त वर्ष 23 में 63% से घटकर वित्त वर्ष 24 में 28% हो गया. रेवेन्यू में बढ़ोतरी के साथ ही कंपनी के मार्केटिंग में ज्यादा पैसे लगाने से इसका खर्च भी बढ़ा है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से घटने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 74.49 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.29 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 14 दिसंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
सेंसेक्स आज दिन के लो लेवल यानी 80,082 की तुलना में हाई लेवल 82,213.92 पर पहुंचा है, जो 2000 अंकों की उछाल है. वहीं निफ्टी आज दिन के लो लेवल से 600 अंकों की तेजी दिखाई है. शेयर बाजार में इतनी तेज रिकवरी की वजह हैवीवेट स्टॉक में शानदार तेजी और निवेशकों द्वारा लार्ज कैप स्टॉक में खरीदारी को माना जा रहा है.