Multibagger Stock: 5 साल में इस शेयर ने दिया 25 गुना रिटर्न, 2 लाख बने 50 लाख रुपये! नाम है...
AajTak
इस कंपनी के प्रोडक्ट्स मेंशन हाउस फ्रेंच ब्रांडी, कुरियर नेपोलियन ब्रांडी ग्रीन, कुरियर नेपोलियन फाइनेस्ट प्योर ग्रेप फ्रेंच ब्रांडी, मेंशन हाउस चेरी फ्लैंडी, मेंशन हाउस पीच फ्लैंडी, मेंशन हाउस चैंबर्स ब्रांडी, मेंशन हाउस गोल्ड बैरल व्हिस्की, ब्लू लगून जिन हैं. तिलकनगर इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 6,800 करोड़ रुपये है.
शेयर बाजार में कुछ स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल किया है. इसी में से एक स्टॉक तिलकनगर इंडस्ट्रीज के हैं, जिसने सिर्फ पांच साल में 2 लाख रुपये को 50,00000 रुपये में बदल दिया है. यह एक बेवरेज कंपनी है, जिसने शेयरों ने पिछले 3 महीने में निवेशकों को करीब 50 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि 5 साल के दौरान इसका रिटर्न 2395 प्रतिशत से भी ज्यादा का है. शुक्रवार को इसके शेयर 2.78 प्रतिशत टूटकर 345.60 रुपये पर बंद हुए.
इस कंपनी के प्रोडक्ट्स मेंशन हाउस फ्रेंच ब्रांडी, कुरियर नेपोलियन ब्रांडी ग्रीन, कुरियर नेपोलियन फाइनेस्ट प्योर ग्रेप फ्रेंच ब्रांडी, मेंशन हाउस चेरी फ्लैंडी, मेंशन हाउस पीच फ्लैंडी, मेंशन हाउस चैंबर्स ब्रांडी, मेंशन हाउस गोल्ड बैरल व्हिस्की, ब्लू लगून जिन हैं. तिलकनगर इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 6,800 करोड़ रुपये है.
दो साल में 3.5 गुना हुआ पैसा तिलकनगर इंडस्ट्रीज के शेयर ने 7 नवंबर 2024 को 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर 364.70 रुपये को छुआ था. केवल एक सप्ताह में शेयर 22 प्रतिशत चढ़ा है. शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है. 2 साल में शेयर का रिटर्न 250 प्रतिशत से ज्यादा रहा है. एक साल में इस कंपनी के शेयर ने 37.50% का रिटर्न दिया है. हालांकि जनवरी से लेकर अभी तक शेयरों की वैल्यू 44 फीसदी बढ़ी है.
5 साल में 14 से 345 रुपये पर पहुंचा शेयर BSE के डेटा के मुताबिक, तिलकनगर इंडस्ट्रीज के शेयरों ने पिछले पांच साल में 2,395.31% का रिटर्न दिया है. बीएसई पर यह 8 नवंबर 2024 को 345.60 रुपये पर बंद हुए. 5 साल पहले 7 नवंबर 2019 को कीमत 14.26 रुपये पर थी. इस आंकड़े के आधार पर कैलकुलेट करें तो अगर किसी ने 5 साल पहले शेयर में 50000 रुपये का अमाउंट इन्वेस्ट किया होगा और अभी तक शेयर को बेचा नहीं होगा तो यह अमाउंट 12 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा. इसी तरह 1 लाख रुपेय का अमाउंट करीब 25 लाख रुपये और 2 लाख रुपये का अमाउंट करीब 50 लाख रुपये हो चुका होगा.
मुनाफे में शानदार ग्रोथ कंपनी के ग्रोथ की बात करें तो इसने शानदार तेजी दिखाई है. जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग 10 प्रतिशत बढ़कर 823.32 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले यह 750.18 करोड़ रुपये था और शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 57 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 58.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो सितंबर 2023 तिमाही में 37 करोड़ रुपये पर था.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)
इस कंपनी के प्रोडक्ट्स मेंशन हाउस फ्रेंच ब्रांडी, कुरियर नेपोलियन ब्रांडी ग्रीन, कुरियर नेपोलियन फाइनेस्ट प्योर ग्रेप फ्रेंच ब्रांडी, मेंशन हाउस चेरी फ्लैंडी, मेंशन हाउस पीच फ्लैंडी, मेंशन हाउस चैंबर्स ब्रांडी, मेंशन हाउस गोल्ड बैरल व्हिस्की, ब्लू लगून जिन हैं. तिलकनगर इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 6,800 करोड़ रुपये है.
प्रधानमंंत्री ने उनको याद करते हुए लिखा कि आज भी शहरों, कस्बों से लेकर गांवों तक, लोग उनकी कमी को गहराई से महसूस कर रहे हैं. चाहे कोई उद्योगपति हो, उभरता हुआ उद्यमी हो या कोई प्रोफेशनल हो, हर किसी को उनके निधन से दुख हुआ है. पर्यावरण रक्षा से जुड़े लोग...समाज सेवा से जुड़े लोग भी उनके निधन से उतने ही दुखी हैं और ये दुख हम सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया महसूस कर रही है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 73.87 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 70.38 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज, 9 नवंबर 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Fuel Price Today: भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) के आधार पर कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. हालांकि, देश के सभी महानगरों में पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें स्थिर हैं. आइए जानते हैं अलग-अलग शहरों में क्या है रेट.