Stock Market Crash: ये क्या? अचानक शेयर बाजार में आज फिर भगदड़... बड़ी कंपनियों का बुरा हाल
AajTak
Stock Market Crash: शेयर बाजार में उथल-पुथल का सिलसिला लगातार जारी है. हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत करने के बाद अचानक से Sensex-Nifty बड़ी गिरावट लेकर लाल निशान पर आ गए.
शेयर बाजार (Stock Market) में लगातार जारी उतार-चढ़ाव ने निवेशकों को हैरान कर रखा है. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भी मार्केट के दोनों इंडेक्स ने कारोबार की शुरुआत तो तेज बढ़त के साथ ग्रीन जोन में की, लेकिन दोपहर 12 बजे के आस-पास अचानक से ही ये तेजी, बड़ी गिरावट में तब्दील हो गई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) करीब 700 अंक से ज्यादा फिसल गया, तो निफ्टी में भी 200 अंक से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली.
तेज उछाल के बाद टूटा सेंसेक्स शेयर बाजार (Stock Market) में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बहार देखने को मिली थी और BSE Sensex ने 79,600 के पार कारोबार शुरू किया था. हालांकि, कुछ देर तक ये उछाल जारी रहा और बीएसई का इंडेक्स 291 अंक तक उछला, लेकिन जैसे-जैसे दिन का कारोबार आगे बढ़ा, तो दोपहर 12 बजे के आस-पास सेंसेक्स 520 अंक बिखरकर 78,975 के स्तर पर आ गया. वहीं इसके घंटेभर बाद 1.30 बजे पर ये गिरावट और बढ़ गई, Sensex 703.70 अंक फिसलकर 78,792.45 के लेवल तक टूट गया, तो वहीं Nifty 215.35 अंक की गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आया.
निफ्टी भी शुरुआती तेजी से फिसला Sensex की तरह ही निफ्टी इंडेक्स भी शुरुआती तेजी कायम न रख सका और बुरी तरह टूट गया. NSE Nifty 87 अंकों की बढ़त बनाते हुए 24,228 के लेवल पर ओपन हुआ था, लेकिन खबर लिखे जाने तक 24000 से नीचे आ गया. ये इंडेक्स 147.45 अंक गिरकर 23,994.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
ताश के पत्तों की तरह बिखरे ये शेयर शेयर मार्केट (Share Market) में अचानक आई इस बड़ी गिरावट के चलते जिन कंपनियों के शेयर ताश के पत्तों की तरह बिखर गए, उनमें HDFC Bank से लेकर Tata Motors तक के स्टॉक शामिल हैं. गिरावट वाले शेयरों में सबसे आगे Britannia Share रहा जो 4.95% गिरकर 5157 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसके अलावा HDFC Bank Share (2.49%), Bajaj Finance Share (2.06%), Tata Motors Share (2%) और Asian Paints Share (1.68%) फिसलकर कारोबार कर रहा था.
एक्सपर्ट्स पहले से जता रहे थे ये आशंका भले ही शेयर बाजार ने मंगलवार को तेजी के साथ शुरुआत की थी, लेकिन एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्केट एक्सपर्ट्स बाजार में उथल-पुथल जारी रहने का आशंका जता रहे थे. उनका कहना है कि जब तक फॉरेन इनफ्लो भारतीय बाजारों में फिर से वापस नहीं लौटता, तब तक शेयर बाजार में दबाव देखने को मिलता रहेगा. इसके साथ ही उनका कहना है कि Donald Trump के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद अब ट्रंप 2.0 में तैयार की जाने वाली नीतियों का असर भी साफ दिखेगा.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. आज (सोमवार), 11 नवंबर को ब्रेंट क्रूड 73.63 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 70.09 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 11 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 73.87 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 70.38 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज, 10 नवंबर 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
इस कंपनी के प्रोडक्ट्स मेंशन हाउस फ्रेंच ब्रांडी, कुरियर नेपोलियन ब्रांडी ग्रीन, कुरियर नेपोलियन फाइनेस्ट प्योर ग्रेप फ्रेंच ब्रांडी, मेंशन हाउस चेरी फ्लैंडी, मेंशन हाउस पीच फ्लैंडी, मेंशन हाउस चैंबर्स ब्रांडी, मेंशन हाउस गोल्ड बैरल व्हिस्की, ब्लू लगून जिन हैं. तिलकनगर इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 6,800 करोड़ रुपये है.