जिसका था इंतजार... आ गया NPTC Green Energy का IPO, इस दिन खुलेगा!
AajTak
NTPC Ltd की सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी IPO के माध्यम से एक बड़ा अमाउंट जुटाने की तैयारी में है. ये कंपनी आईपीओ से 10 हजार करोड़ रुपये जुटा सकती है. इसके सभी शेयर पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होंगे, जिसका मतलब है कि OFS के तहत शेयर नहीं बेचे जा रहे हैं.
काफी समय से एक आईपीओ का निवेशकों को इंतजार था कि NPTC Green Energy का IPO कब खुलेगा? लेकिन अब इसकी तारीख से पर्दा उठ चुका है. इसी महीने NTPC की सब्सिडियरी कंपनी का आईपीओ आ रहा है. बिजनेस टुडे की रिपोर्ट में का गया है कि नवंबर के तीसरे सप्ताह में ये IPO खुल जाएगा. सोर्स के अनुसार, 18 नवंबर 2024, सोमवार से बोली खुल सकती है. हालांकि अभी तक अधिकारिक जानकारी नहीं आई है.
जुटाएगी 10 हजार करोड़ रुपये NTPC Ltd की सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी IPO के माध्यम से एक बड़ा अमाउंट जुटाने की तैयारी में है. ये कंपनी आईपीओ से 10 हजार करोड़ रुपये जुटा सकती है. इसके सभी शेयर पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होंगे, जिसका मतलब है कि OFS के तहत शेयर नहीं बेचे जा रहे हैं. अगर इसका साइज 10 हजार करोड़ रुपये होता है तो यह इस साल का तीसरा 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे जुटाने वाली कंपनी बनेगी.
प्राइस बैंड को लेकर क्या अपडेट अभी तक NPTC Green Energy IPO के प्राइस बैंड की जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं सोर्स के माध्यम से भी इसका खुलास नहीं हुआ है. हालांकि उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी अगले सप्ताह के अंत में प्राइस बैंड तय कर सकती है. जिसके बाद ये क्लियर हो जाएगा कि NPTC Green Energy के शेयर IPO के तहत कितने रुपये में मिलेंगे.
2024 में इन कंपनियों ने जुटाए ज्यादा पैसे साल 2024 में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motors India Ltd) ने इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ पेश किया था, जो 27,856 करोड़ रुपये का था. इसके बाद स्विगी लिमिटेड ने 11,327 करोड़ रुपये के आईपीओ को पेश किया है. अब इसके बाद एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ इस साल तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है, जो नवंबर में ही लिस्ट हो सकता है.
आईडीबीआई कैपिटल मार्केट सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है. कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर सूचीबद्ध होंगे.
कंपनी का कैसा है कारोबार? 31 अगस्त, 2024 तक एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की परिचालन क्षमता छह राज्यों में सौर परियोजनाओं से 3,071 मेगावाट और विंड परियोजनाओं से 100 मेगावाट थी. कंपनी के पोर्टफोलियो में 14,696 मेगावाट शामिल थे, जिसमें 2,925 मेगावाट की परिचालन परियोजनाएं और 11,771 मेगावाट की कॉन्ट्रैक्ट और कुछ पूरा हो चुके प्रोजेक्ट्स थे. इसमें 37 सौर परियोजनाओं और 9 विंड परियोजनाओं में 15 ऑफ-टेकर थे.
इस कंपनी के प्रोडक्ट्स मेंशन हाउस फ्रेंच ब्रांडी, कुरियर नेपोलियन ब्रांडी ग्रीन, कुरियर नेपोलियन फाइनेस्ट प्योर ग्रेप फ्रेंच ब्रांडी, मेंशन हाउस चेरी फ्लैंडी, मेंशन हाउस पीच फ्लैंडी, मेंशन हाउस चैंबर्स ब्रांडी, मेंशन हाउस गोल्ड बैरल व्हिस्की, ब्लू लगून जिन हैं. तिलकनगर इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 6,800 करोड़ रुपये है.
प्रधानमंंत्री ने उनको याद करते हुए लिखा कि आज भी शहरों, कस्बों से लेकर गांवों तक, लोग उनकी कमी को गहराई से महसूस कर रहे हैं. चाहे कोई उद्योगपति हो, उभरता हुआ उद्यमी हो या कोई प्रोफेशनल हो, हर किसी को उनके निधन से दुख हुआ है. पर्यावरण रक्षा से जुड़े लोग...समाज सेवा से जुड़े लोग भी उनके निधन से उतने ही दुखी हैं और ये दुख हम सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया महसूस कर रही है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 73.87 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 70.38 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज, 9 नवंबर 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Fuel Price Today: भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) के आधार पर कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. हालांकि, देश के सभी महानगरों में पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें स्थिर हैं. आइए जानते हैं अलग-अलग शहरों में क्या है रेट.